लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / राजस्थान /

Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

Vande Bharat Train Ajmer-Jaipur-Delhi: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वंदे भारत ट्रेन राजस्थान पहुंच गई है. यहां ट्रेन को पूरी तरह से तैयार करने के बाद मंगलवार से इसका ट्रॉयल शुरू किया जाएगा. उसके बाद अप्रेल के पहले सप्ताह में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. जानें क्या होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया और शेड्यूल.

वंदे भारत ट्रेन अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी.

हाइलाइट्स

वंदे भारत ट्रेन अपेडट
वाया अलवर और गुड़गांव चलेगी
जयपुर से दिल्ली का किराया होगा करीब 1500 रुपये

जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों के सपनों की ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Train) आखिरकार अजमेर पहुंच गई है. इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है. चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा. यह ट्रायल चार दिन तक चलेगा. उसके बाद उसे जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पिछले लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था. रेलवे ने इसका रूट और शेड्यूल सबकुछ तय कर दिया है. प्रस्तावित किराया भी सामने आ गया है. वंदे भारत ट्रेन अजमेर से शुरू होकर जयपुर से होते हुए दिल्ली (Ajmer-Jaipur-Delhi) जाएगी.

वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई से निकल कर जयपुर को छूते हुए अजमेर पहुंची. वंदे भारत ट्रेन को फिलहाल अजमेर जंक्शन के यार्ड में खड़ा किया गया है. मंगलवार से पहले सभी इसमें सभी जरूरी एसेसरीज लगाई जाएंगी. मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसका ट्रायल 4 दिनों में पूरा होगा. उसके बाद इसके संचालन की तिथि सामने आएगी. इस ट्रेन का राजस्थान के वाशिंदों को बेसब्री से इंतजार है.

जयपुर एयरपोर्ट: पंतनगर और बरेली से भी जुड़ा, 26 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 5 फ्लाइट होगी बंद

ट्रेन अजमेर से 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी
वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा होगा. वंदे भारत का जयपुर से दिल्ली संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होगा. यह अजमेर से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी. उसके बाद दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी. शुरुआती दौर में इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा होगा. उसके इसके समय में जल्द ही कमी लाई जाएगी. बाद में करीब एक घंटा यह समयावधि कम हो जाएगी.

रेलवे की यह योजना आपको दिला सकती है रोजगार, बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपये, पढ़ें पूरी स्कीम 

वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे
वंदे भारत ट्रेन जयपुर से वाया अलवर और गुड़गांव होकर चलेगी. इसमें कुल 16 डिब्बे होंगे. वंदे भारत में 12 चेयर कार, 2 एक्जक्यूटिव चेयर कार और 2 ड्राईविंग ट्रेलिंग कोच होंगे. इसमें एक साथ 1200 यात्री सफर कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंडर होगी. वंदे भारत में आईआरसीटीसी खाना परोसेगा. लेकिन यह खाना शताब्दी की कीमत पर ही मिलेगा. ट्रायल के दौरान भी यह ट्रेन मंगलवार को जयपुर से गुजरेगी.

.

Tags: Ajmer news, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, New Delhi, Rajasthan news, Vande bharat train

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 12:56 IST
अधिक पढ़ें