जयपुर. राज्य सरकार ने डूंगरपुर हिंसा (Dungarpur violence) से सही ढंग से नहीं निपटने के कारण डूंगरपुर के जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक जय यादव और उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को हटा दिया है. कालूराम रावत (Kaluram Rawat) को डूंगरपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है. वहीं सुरेश कुमार ओला (Suresh Kumar Ola) को कानाराम के स्थान पर जिला कलक्टर लगाया गया है. पी.रमेश अब उदयपुर के संभागीय आयुक्त होंगे. राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात 11 आईएएस और 5 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट में हुई सुलह! वेणुगोपाल बोले-एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव
राजस्थान: अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और MLA पारीक भिड़े, Video वायरल
HC की फटकार के बाद तिहाड़ में हुआ बड़ा एक्शन, 80 जेल स्टॉफ का ट्रांसफर
राजस्थान में होमगार्ड को मिला बड़ा तोहफा, अब 15 साल का होगा कॉन्ट्रैक्ट
अब बीएल सोनी होंगे डीजी एसीबी
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार दासोत को डीजी जेल बनाया है, जबकि बीएल सोनी को डीजी एसीबी लगाया गया है. बीएल सोनी को हाल ही में डीजी एसीबी के पद से सेवानिवृत्त हुए आलोक त्रिपाठी के स्थान पर लगाया गया है. उत्कल रंजन साहू को डीजी गृह रक्षा लगाया गया है. इस तबादला सूची के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ही अगले डीजीपी होंगे. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के वीआरएस लेने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनका स्थान एम एल लाठर लेंगे. इस तबादला सूची में उनका नाम नहीं होने के बाद ये कयास हकीकत में बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पंचायती राज चुनाव: कितनी मजबूत है गहलोत सरकार की जमीन, देखें नफा और नुकसान के 10 बड़े फैक्टर
इन आईएएस अधिकारियों को दी ये जिम्मेदारियां
अपर्णा अरोड़ा - प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा
रोली सिंह प्रमुख - आवासीय आयुक्त नई दिल्ली
हेमंत कुमार गेरा - प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग
विकास सीताराम भाले - आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम
मंजू राजपाल - शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग
सिद्धार्थ महाजन - शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग
पी रमेश - संभागीय आयुक्त उदयपुर
रोहित गुप्ता - भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त
विश्व मोहन शर्मा - निदेशक स्वच्छ भारत मिशन
कानाराम - संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस
सुरेश कुमार ओला - जिला कलक्टर डूंगरपुर
Rajasthan: सचिन पायलट ने रख दी यह 2 डिमांड, चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर
आईपीएस अधिकारियों को दी गई ये नई जिम्मेदारियां
राजीव कुमार दासोत - डीजी जेल
बीएल सोनी - डीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
उत्कल रंजन साहू - डीजी गृह रक्षा
कालूराम रावत - एसपी डूंगरपुर
जय यादव - पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
.
Tags: Ashok gehlot, Transfer