श्रीकांत व्यास.
जैसलमेर. दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बन चुके हैं. उनके हालिया फैसले सुर्खियों में हैं. ट्विटर के इंडिया कनेक्शन की बात करें तो हर कोई जानता है कि राजस्थान के अजमेर मे जन्मे पराग अग्रवाल ट्विटर के पहले भारतीय CEO रहे हैं. हालांकि ट्विटर का मालिकाना हक अपने हाथ में लेते ही एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया था. क्या आप उस भारतीय महिला के बारे में जानते हैं जिन्होंने लगभग 16 साल से पहले सबसे पहले ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था और आज वह इंटरनेट के माध्यम से लाखों रुपये कमा रही हैं. बात ‘नैना रेढू’ की हो रही है जो इन दिनों जैसलमेर के एक निजी होटल के लिए गेस्ट एसपीरियंस मैंनेजिंग (Naina Redhu Guest Experiences Manager) का काम करती हैं. नैना फोटोग्राफर और ब्लॉगर हैं. उनके पिता आर्मी में थे तो वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रही हैं. नैना के मम्मी-पापा हरियाणा से हैं. छोटी बहन भी ब्लॉगर है. साथ ही नैना पेंटर, एक्सपीरियंस कलेक्टर, कैनवास और हस्त निर्मित ब्रोच भी बनाती हैं.
नैना बताती हैं कि उन्होंने 13 जुलाई 2006 को ट्विटर को लॉन्च होते ही जॉइन किया था. उस वक्त इसकी स्पेलिंग TWTTR हुआ करती थी. 2003 में MBA पूरा करके नैना 2004 से एक्टिव ब्लॉगिंग कर रही हैं. नैना बताती है कि 2006 में वो जब मुंबई मे जॉब करती थी तो एक दिन उन्हें ट्विटर की टीम के किसी मेम्बर का मेल आया. उसमें TWTTR प्लेटफॉर्म से जुड़ने का इन्विटेशन था जो उन्होंने स्वीकार कर लिया. तब नैना को भी अंदाजा नहीं था कि ट्विटर इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाएगा.
Amazing Couple: इंस्टाग्राम पर मुंह दिखाई, फिर चटपट सगाई; अब शादी के बंधन में बंधा यह अनोखा कपल
भीलवाड़ा में हरी मिर्च की मांग बढ़ी, रोजाना 3 से 4 क्विंटल की हो रही खरीद, जानें क्यों?
Education News: राजस्थान में सबसे अधिक विश्वविद्यालय, UP में सबसे अधिक कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | News18 Rajasthan
करौली: यहां 500 साल पुरानी परंपरा का अब भी निर्वहन करते हैं लोग
राजस्थान विधानसभा चुनाव: सरहदी बीकाणा संभाग में पानी का मुद्दा भी करता है प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला
Pakistan: माँ का छलका दर्द,कहा 'क्या बच्चों को मार दूं ?' | Karachi | Economy | Latest News | Shorts
Bharatpur News: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुए खराबे का बीमा क्लेम हेतु कृषक 72 घण्टे में करें शिकायत
Rajasthan : फसल खराब मामले पर CM Ashok Gehlot ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
PM Modi in Bhilwara: दानपात्र में पीएम ने लिफाफे में क्या डाला? चर्चा यह भी कि क्या अब राष्ट्रपति आएंगी!
Pali : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, भीषण आग में ट्रक चालक जिंदा जला | Braking News
ब्लू टिक हमारी विशेष पहचान, उसके लिए कोई पैसा क्यों मांगा जाएगा?
नैना ने बताया कि वह 16 साल से ट्विटर पर एक्टिव हैं और उनके पास भी ब्लूटिक है, लेकिन वो अभी तक कन्फ्यूज है कि इसके लिए 8 डॉलर यानी 650 रुपये प्रति माह देगी या नहीं. उन्होंने कहा कि ब्लू टिक तो कंपनी ने हमे एक विशेष पहचान कर रूप में दिया है तो अब उसके लिए कोई पैसा क्यों मांगा जाएगा? उनका कहना है कि जब ब्लू टिक को लेकर पॉलिसी बताई जाएगी तो शायद वो पैसे दे भी सकती हैं और शायद ना भी दें. अब ये स्टेटस सिंबल और ईगो का सवाल बन गया है. इस मुद्दे पर तंज कस्ते हुए नैना ने एलन के एक ट्वीट के जवाब में लिखा था ‘Users are always the product’. इस पर जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि अगर मैं 650 रुपये प्रतिमाह देती हूं तो मुझे प्रोडक्ट बनने से छुटकारा मिलना चाहिए.
शादी के एक दिन पहले दूल्हा कर गया बड़ा कांड, फूट-फूट कर रोई दुल्हन, और फिर…
बदलाव के बावजूद एडिट बटन की खलती है कमी
नैना ने कहा कि 2006 में जब मैंने ट्विटर जॉइन किया, उस वक्त ट्विटर पर सिर्फ वो लोग थे, जो इसमें नौकरी करते थे. वो लोग आपस में ही एक दूसरे को ‘चलो कॉफी पीकर आएं’ जैसे मैसेज करते थे. तब मैं सोचती थी- मैं किसे मैसेज करूं, क्योंकि उस वक्त परिचित तो दूर कोई इंडियन भी ट्विटर पर नहीं था. उन्होंने कहा कि अब ट्विटर बहुत ज्यादा पॉलिटिसाइज हो गया है. इसलिए मैं अब कम यूज करती हूं लेकिन बदलाव के बावजूद ये ट्विटर पर एडिट बटन की आवश्यकता महसूस होती है. कई बार ट्वीट करने के बाद कुछ एड या लेस करना हो या स्पेलिंग मिस्टेक करेक्ट करना हो तो एडिट बटन की कमी महसूस होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news, Trending news, Twitter Blue Tick