रिपोर्ट : श्रीकांत व्यास
जैसलमेर. जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर नाथावत की कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हरीश इणखिया पर रविवार शाम को प्राणघातक हमला हुआ. इसके बाद भीम आर्मी अध्यक्ष हरीश ने सोमवार को एसपी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करके अल्टीमेटम दिया. बता दें कि इस हमले में हरीश के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है.
जानकारी के अनुसार रविवार को गांधी कॉलोनी में 5-7 युवकों ने हरीश इणखिया पर जानलेवा हमला किया. उन्हें घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल हरीश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. वही एक युवक ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भी दी. जिम्मेदारी लेने वाले युवक का नाम गेनाराम भील उर्फ़ गेंन्सा जो कि एक हार्डकोर अपराधी बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही रविवार रात दो युवकों को भी इस मामले में डिटेन किया गया था.
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हरीश इनखिया ने न्यूज18 लोकल को फोन पर बताया कि एससी-एसटी के मुकदमों में कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसको लेकर मैंने एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन देते हुए बताया था कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी की कार्यशैली के विरोध में उनका पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करूंगा. वहीं दो दिन बाद अवैध कसीनों व नशे का व्यापार करने वाले गिरोह के कुछ लोगों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. शहर में अवैध कैसिनो और नशे के व्यापार के खिलाफ वो लंबे समय से संघर्ष कर रहे है.इन सभी मामलों को लेकर एसपी भंवर सिंह नाथावत को समय समय पर जानकारी भी दी, मगर एसपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर 20 मार्च सोमवार को एसपी का पुतला जलाने का अल्टीमेटम दिया था.
हरीश का आरोप है कि ज्ञापन देने वाले लोगों में कुछ वो आरोपी भी शामिल थे जो पिछले तीन महीने सें फरार चल रहे हैं और वही लोग एसपी को ज्ञापन दे रहे हैं. मुझे कहीं न कहीं यह भी संदेह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय यह नहीं चाहते थे कि मैं उनका पुतला जलाऊं. इसलिए मुझे इस हमले में उनका सहयोग व हाथ लग रहा है. वही हरीश ने बताया कि 4 बाइकों पर सवार होकर आए 8 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, जिनमें 4 लोगों की मैंने पहचान कर ली है. इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाले गेनाराम भील और एक कसीनो चलाने वाले युवक सहित दो अन्य को मैंने पहचान लिया. वही अन्य 4 लोगों के मुंह ढंके हुए थे, जिन्हें में पहचान नहीं पाया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस घटना में पुलिस अधीक्षक का भी हाथ है. ऐसे में अब पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी जैसलमेर में बड़ा आंदोलन करेगी.
वहीं जैसलमेर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि हमारे लिए सभी एक समान हैं और किसी भी मुकदमे में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाता. क्योंकि अपराध करने वाला अपराधी होता है और उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं रखी जाती है. उन्होंने बताया कि अब तक 2 लोगों को डिटेन करके पूछताछ की जा रही है. रविवार शाम को घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
एसपी नाथावत ने बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर सीओ अशोक आंजना एससी/एसटी सेल जैसलमेर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कोतवाली थाना प्रभारी भवानी सिंह, सदर थाना प्रभारी मनोज, महिला थाना प्रभारी अचलाराम और प्रभारी साइबर सैल की टीम को हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.एसपी ने बताया कि रविवार देर रात तक 2 हमलावरों को पकड़ा गया है और मुख्य आरोपी गेनाराम भील को भी सोमवार को पकड़ लिया है. अन्य सभी हमलावर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
.
Tags: Bhim Army, Crime News, Jaisalmer news