श्याम सुंदर विश्नोई.
जालोर. राजस्थान पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर बड़ा बदनुमा धब्बा लगा है. जालोर के भीनमाल पुलिस (Bhinmal Police) थाने के थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर (SHO Dulichand Gurjar) की करतूतों ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. भीनमाल थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी (Lady Constable) ने एसएचओ दुलीचंद पर एक रात के लिय जिस्म की डिमांड (Dirty Conduct) करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक को भी इस बारे में बयान दिये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है. उनके साथ ही अन्य कई आरोपों से घिरे एक सहायक उप निरीक्षक और चार कांस्टेबलों को भी थाने से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था कि थानाधिकारी ने चैम्बर में बुला उससे कहा कि एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने करीब डेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी लिखित शिकायत में ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे. पीड़िता का कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए वह सीआई साहब के चैंबर में गई थी.
OMG: एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर दुल्हन के साथ लिए 7 फेरे
पेपर लीक करने वाले जयपुर के दिवाकर पब्लिक सैकेंडरी स्कूल की मान्यता रद्द, सारा रिकॉर्ड भी जब्त
पत्नी के इलाज पर खर्च किए सवा करोड़, 70 लाख में गिरवी रखी डिग्री, मौत के मुंह से लौट आई लाइफ-पार्टनर
इंटरनेशनल बाइक राइडर असबाक मोन की लव मैरिज से लेकर मौत तक की कहानी, भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
CM गहलोत से मुलाकात के बाद बदले अशोक चांदना के सुर, बीजेपी को दी नसीहत
दादी ने देखीं 7 पीढ़ियां, 11 पोते-पड़पोते पुलिस में, जानें अंतिम यात्रा में क्यों बजे लता दी के गाने
राज्यसभा चुनाव: दिल्ली से लेकर जयपुर तक लॉबिंग में जुटे BJP नेता, उम्मीदवार पर अटकलें तेज
जब टीना डाबी ने खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर
किन्नर बबीता ने 50 लाख की लागत से बनवाया शिव मंदिर, 40 साल पुराना सपना किया पूरा
अनोखा रेलवे स्टेशन, 2 राज्यों में खड़ी होती है ट्रेन, टिकट काउंटर से लेकर साइन बोर्ड सब अजब-गजब
राजस्थान ने बनाया पेपर लीक में नया रिकॉर्ड, 12 साल में 11 बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, नया कानून भी बेअसर
चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा
वहां सीआई साहब ने उससे कहा कि चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा. सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं. मैं आपको बहुत चाहता हूं. आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई थी. लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया.
सट्टे की कार्रवाई में भी हेरफेर करने का बड़ा मामला सामने आया
उसके बाद जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर सहित छह पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. थानाधिकारी दुलीचंद जहां महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड जैसी कई गंभीर शिकायतों से घिरे हुए थे. वहीं बीते मंगलवार रात सट्टे की कार्रवाई में भी हेरफेर कर देने का भी बड़ा मामला सामने आया था. उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल और श्रवण कुमार समेत 6 जनों को लाइन हाजिर किया है.
सट्टे में पकड़ी बड़ी रकम, दिखाई चंद हजार
थानाधिकारी दुलीचंद लंबे समय से भीनमाल पुलिस थाने में कार्यरत हैं. उन पर महिला कांस्टेबल पहले गंभीर आरोप लगा चुकी है. शिकायत के बाद तत्कालीन डीएसपी से जांच करवाई तो थाने में एक रात की डिमांड करने का मामला सामने आया. इसकी विभागीय जांच जारी है. वहीं अब शिकायत मिली कि मंगलवार रात को पुलिस ने 1 बजे देलवाड़ा सरहद में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसमें बड़ी राशि मिलने के बाद कार्रवाई करने वाली टीम ने राशि कम बता दी.
लंबे समय से थी शिकायत
जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि दुलीचंद के खिलाफ लंबे समय से कई मामलों को लेकर शिकायतें मिल रही थी. महिला कांस्टेबल से जुड़े मामले में अभी जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan police