लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

Pollution Index: भारत का 10वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर बना जोधपुर, यहां इतना है पॉलुशन

Pollution Index: भारत का 10वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर बना जोधपुर, यहां इतना है पॉलुशन

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी की गई राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की रिपोर्ट में यह चौकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. सीपीसीबी के द्वारा देश के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) 2022 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के मामले में जोधपुर देश के शहरों में समग्र रूप से 10वें स्थान पर है. यह रैंकिंग वायु गुणवत्ता डेटा के विश्लेषण पर आधारित है

  • News18Hindi 
  • Last Updated :

मुकुल परिहार

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर की गिनती भारत के सर्वाधिक दस प्रदूषित शहरों की सूची में होने लगी है. राजा-रजवाड़ों का शहर जोधपुर देश में टॉप 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में 10वें पायदान पर आ गया है. वर्ष 2022 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी की राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. राजधानी जयपुर को प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर का तमगा मिला हुआ था, लेकिन अब आये इस नये सर्वे रिपोर्ट में पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े संभाग मुख्यालय जोधपुर की आबो-हवा पूरे राजस्थान में सबसे खराब है.

जोधपुर प्रदूषण के मामले में देश में 10वें स्थान पर है. हालांकि, वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2022 में यह छठे स्थान से लुढ़क कर दसवें स्थान पर आया है. जोधपुर के बाद अलवर, जयपुर, कोटा और उदयपुर चार अन्य सबसे प्रदूषित शहर माने गए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी की गई राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की रिपोर्ट में यह चौकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. सीपीसीबी के द्वारा देश के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) 2022 की रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के मामले में जोधपुर देश के शहरों में समग्र रूप से 10वें स्थान पर है. यह रैंकिंग वायु गुणवत्ता डेटा के विश्लेषण पर आधारित है.

इस रिपोर्ट में माना गया है कि जोधपुर का वार्षिक औसत PM2.5 सघनता 69.3 यूजी/एम3 है. हालांकि, इस शहर के पीएम 2.5 स्तर में 2019 की तुलना में 15.8 प्रतिशत से अधिक सुधार हुआ है. पीएम सूक्ष्म कणों को संदर्भित करता है जो 2.5 माइक्रोमीटर (एम) या व्यास में छोटे होते हैं.

वर्ष 2022 की सूची में यह 10 शहर हैं सबसे प्रदूषित

वर्ष 2019 में जोधपुर का वार्षिक औसत PM 2.5 सघनता 82 यूजी/एम3 था और सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में जोधपुर छठे स्थान पर था. चार वर्षों में हालांकि इस शहर की पीएम 2.5 सांद्रता चार वर्षों में 15.8 प्रतिशत कम हो गई. इसकी रैंकिंग छठे से 10वें स्थान पर आ गई. एनसीएपी की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में 10 सबसे प्रदूषित शहर की सूची में नई दिल्ली (99.7 यूजी/एम3) सबसे ऊपर है. इसके बाद फरीदाबाद (95.6 यूजी/एम3), गाजियाबाद ( 91.2 यूजी/एम3), पटना (90.8 यूजी/एम3), मुजफ्फरपुर (86.9 यूजी/एम3), नोएडा (80.4 यूजी/एम3), मेरठ (77.6 यूजी/एम3), गोबिंदगढ़ (72.3 यूजी/एम3), गया (70.8 यूजी/एम3) और जोधपुर (69.3 यूजी/एम3) है.

राजस्थान के यह शहर भी है सूची में

केंद्र सरकार ने देश के 102 शहरों में वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए 2019 को एनसीएपी की शुरुआत की थी. बाद में इसमें अन्य शहर जोड़े गए थे. इन शहरों को गैर-प्राप्ति शहरों के रूप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि वो राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम (एनएएमपी) के द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (एनएएक्यूएस) को पूरा नहीं करते हैं. राजस्थान में जोधपुर के अलावा अलवर, जयपुर, कोटा और उदयपुर चार अन्य सबसे प्रदूषित शहर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Air pollution, Jodhpur News, Rajasthan news in hindi

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 16:07 IST