जोधपुर. हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने का खेल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट सहित जिले भर में परवान पर है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र से हनीट्रैप का नया मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे जोधपुर बुलाया गया. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाया गया और अब शख्स को ब्लैकमेल कर मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर एक लाख अस्सी हजार रुपये हड़प लिए. इसके अलावा अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है. पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला किरण और उसके भाई विराट उर्फ श्रीराम के साथ उनके सहयोगी और रिश्ते में बहनोई सुमेराराम को अवैध पिस्टल और बोलेरो कैम्पर वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.
व्यक्ति की महिला से मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. महिला ने व्यक्ति से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्यार का इजहार किया. इसके बाद युवक को अपने घर पर बुलाकर अश्लील वीडियो बना लिया. फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल. महिला अपने भाई के साथ मिलकर व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रुपए निकलवाने लगी. दरअसल, कैलाश सांगवा नामक व्यक्ति ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि, मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर किरण विश्नोई नामक महिला से दोस्ती हुई जिसने प्यार का झांसा देकर मेरे से अलग-अलग किस्तों में एक लाख अस्सी हजार रूपये ले लिए.
राजस्थान का राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे
डूंगरपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना हुए 490 तीर्थयात्री, सज-धजकर निकली ट्रेन
Jaisalmer Crime:भीम आर्मी अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने हाथ-पांव तोड़े
राजस्थान में गदर: जिलों की मांग को लेकर जोरदार जंग, कस्बे बंद और लोग सड़कों पर
दहेज के लिए 'दानव' बन गया परिवार! गर्भवती बहू का आरोप- गैर मर्दों को परोसा
अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग का खेलपीड़ित व्यक्ति का कहना है कि, जब मेरे द्वारा रूपये वापिस मांगने पर जोधपुर में प्लाट दिला देने का झांसा देकर आरटीओ ऑफिस जोधपुर स्थित अपने किराये के मकान पर बुलाया व मेरे वहा पहुंचने पर किरण ने फोन कर अपने दो परिचित युवकों को बुलाया. उन युवको ने आते ही मेरे सिर पर पिस्टल तान कर मेरे को निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बनाया एंव वीडियो वायरल करने व बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसो की डिमांड की. जिस पर मेरे द्वारा मेरे खाते से पच्चास हजार रूपये व मेरे भतीजे के खाते से भी पच्चास हजार रूपये उनके कहे अनुसार जमा करवाये. इसके बाद उन लोगो ने मेरे से पचास लाख रूपये मांगे व मेरे द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर मेरे से दस लाख रूपये का चैक व अन्य दस्तावेज छिन लिए तथा मेरा अपहरण कर स्कॉर्पियो गाड़ी में डाल कर फिरौती की रकम नही देने पर विभिन्न जगहों पर घुमाते रहे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jodhpur News, Rajasthan news