जोधपुर. जोधपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को गुजरात के पाटोदी शहर से गायब हुई लग्जरी कार मिल गई. यह कार वहां से चोरी हो गई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस कार में ढाई क्विंटल डोडा मिला है. ये देख पुलिस भी हैरान है. जोधपुर की लूणी थाना पुलिस ने कार को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.
गौरतलब है कि, लूणी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात के पाटोदी शहर से चोरी हुई लग्जरी कार जोधपुर के एक गांव में खड़ी है. उसके बाद पुलिस जब लग्जरी कार की तलाश में रोहिचा कलां गांव में पहुंची, गाड़ी खड़ी मिली. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले.
गुजरात पुलिस ने दी कार की जानकारी
जोधपुर एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि अलसुबह गुजरात से फोन आया और गुजरात पुलिस ने बताया कि गुजरात के पाटोदी से एक लग्जरी कार चोरी हो गई और उस कार में लगे जीपीएस में उसकी लोकेशन जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में स्थित रोहिचा कला गांव बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और रोहिचा कलां गांव पहुंची. गुजरात पुलिस द्वारा बताई गई लोकेशन पर जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर वह लग्जरी गाड़ी मिल गई पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में ढ़ाई क्विंटल अवैध डोडा पोस्त इस गाड़ी में बरामद किया.
एनडीपीएस की धाराओं में किया मुकदमा दर्जएसीपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने गुजरात से चोरी की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और साथ ही अवैध ढ़ाई सौ किलो डोडा पोस्त को दस्तयाब कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में है और पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर किन लोगों ने गुजरात से गाड़ी को चोरी किया और यह अवैध डोडा कहां से लाया गया था और किन्हें सप्लाई किया जाना था.
.
Tags: Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news