लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

करौली: यहां 500 साल पुरानी परंपरा का अब भी निर्वहन करते हैं लोग

करौली: यहां 500 साल पुरानी परंपरा का अब भी निर्वहन करते हैं लोग

करौली अपनी कई प्राचीन परंपराओं निर्वहन आज भी कर रहा है. लोग शहरों में शादी के अवसर पर घरों को पेंट करवाते हैं. करौली में लोग पेंट करवाने के साथ-साथ घर के मुख्य द्वार पर हाथी-घोड़े बनवाते हैं.

रिपोर्ट: मोहित शर्माकरौली. वर्तमान में एक ओर लोग शहरों में शादी के अवसर पर घरों को नए रंग पेंट और अन्य संसाधनों से सजाते हैं, तो वहीं राजस्थान के करौली में लोग फिजूलखर्ची करने के बजाए घर के मुख्य द्वार पर हाथी घोड़े चित्रकार से बनवाते हैं. हाथी-घोड़े बनवाने की यह परंपरा यहां पर रियासत काल से चलती आ रही है. आज भी यहां पर शादियों के अवसर पर स्थानीय लोग घर के मुख्य द्वार पर हाथी, घोड़े, बग्गी, चार सिपाही चित्रकार से बनवाते हैं.

रियासत काल से चली आ रही है परंपरा
अपने बेटे की शादी के अवसर पर चित्रकार से घोड़े हाथी बनवा रहे वैद्य राजेश शर्मा ने बताया कि देसी रियासत रही करौली में यह परंपरा खासतौर से रियासत काल से चली आ रही है. जिसका इतिहास 500 वर्ष पुराना है. शादी के घर में यह घोड़े—हाथी शाही सवारी के प्रतीक है. जिसमें चित्रकार हाथी, घोड़े, संत्री, दो पहलवान बनाते हैं. वैद्य राजेश शर्मा का कहना है कि इस परंपरा से पता चल जाता है कि इस घर में कोई शुभ घड़ी या शादी विवाह है. यह परंपरा अब केवल करौली में ही देखने को मिलती है, जिसे आज भी यहां के लोग बखूबी निभा रहे हैं.

चित्रकार को शगुन के रूप दिया जाता है नेग
कई पीढ़ियों से चित्रकारी करते आ रहे 75 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि यह परंपरा करौली में स्टेट टाइम से चली आ रही है. यहां हिंदू धर्म के हर वर्ग के लोग शादी के अवसर पर घोड़े, हाथी बनवाते हैं. जिस घर पर चित्रकारी करते हैं. उस घर के लोग शगुन के रूप में 501 रुपए से लेकर 2100 रुपए और मिठाई देते हैं. वहीं दूसरी ओर युवा चित्रकार लोकेश ने बताया कि इस परंपरा से शादियों के सीजन में हमें रोजगार भी उपलब्ध होता हैं. इस कला को जानने वाले करौली में सिर्फ 10-15 ही चित्रकार बचे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Karauli news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:12 IST