कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर के गोगलाव को कंजर्वेशन क्षेत्र होने के कारण देश भर में जाना जाता हैं. लेकिन इस गांव की एक खासियत हैं.कि यहां के मिट्टी के बर्तन राजस्थान सहित देश के अनेक राज्य व विदेशों में इंग्लैंड रूस इटली सहित कई क्षेत्रों में प्रसिद्ध हैं. क्योंकि इनके मिट्टी के बर्तनों पर बेहद कलाकारी होती हैं. इसे मटकी मार्केट के नाम से जाना जाता हैं.
मिट्टी के समान विक्रेता रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि मटकी मार्केट की 2013 से प्रारंभ हो गई. यहां पर मिट्टी के बर्तन मार्बल के खिलौनों में मूर्तियां कांच के बने घर के लिए सजावटी सामान वह पक्षियों के लिए घोंसला इत्यादि उपलब्ध रहते हैं. मुख्य तो यह चर्चा का विषय 2016 में बना क्योंकि यहां पर विदेशी सैलानियों ने आकर घर के सजावटी सामान में मिट्टी के बर्तन लेने प्रारंभ की तब से मटकी मार्केट के नाम से प्रसिद्ध हैं.
क्यों जाना जाता हैं मटकी मार्केंट के नाम सें
रामस्वरूप प्रजापत वे बताया कि जब यहां पर मिट्टी के बर्तन में सबसे पहलें मटकी की दुकानें प्रारभ्भ हुई. क्योंकि यह मटकियां साधारण मटकी की तरह नही बल्कि रंग – बिरंगी, मटकियों पर चित्रकारी व अलग-अलग प्रकार की डिजाइन मटकिया मार्केट में आना पहली बार शुरू हुई. इसलिए इसे मटकी मार्केट के नाम से जाना जाता हैं.
Dausa News: बीती देर रात से दौसा जिले में हो रही है बारिश, गेहूं और चने की फसल को होगा फायदा
CBSE Board Admit Card 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड की तय हो गई है डेट, चेक करें अपडेट
Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों की चादर, जालोर में 10 घंटे बारिश, तापमान गिरा तो छूटी कंपकंपी
Government Job: राजस्थान में शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती, फ्री में करें आवेदन
Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों में दब गई फसलें, माथ पकड़कर रो पड़े किसान, कैसे होगा गुजारा?
Udaipur News: यह ऑटो रिक्शा चालक दे रहा गर्भवती महिलाओं को निः शुल्क सर्विस, लाचार महिला की पीड़ा देखकर लिया बड़ा फैसला
Dausa News:आभानेरी में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने भी जीता इनाम
Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प
जमीनी जुड़ाव और बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायन करने वालों के लिए प्रेरणादायक है करौली के राघव
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पसंद, PHOTOS
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
राजस्थान की मिट्टी, बाहर होती हैं तैयार,फिर आती हैं राजस्थान में
ओम हैंडीक्राफ्ट डेकोर के मालिक रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि बीकानेर की कोलायत की मिट्टी जुंजाला गांव की मिट्टी यहां से बाहर गुजरात हरियाणा में पश्चिम बंगाल मैं जाकर मिट्टी के बर्तन तैयार होते हैं .राजस्थान में बनकर आते हैं. मिट्टी के बर्तनों में चीनी मिट्टी व साधारण मिट्टी बनाने में प्रयोग की जाती हैं.
यहां पर मिलते हैं मिट्टी के आईटम
गणेश प्रजापत ने बताया कि मिट्टी के बर्तनों 50 से अधिक प्रकार के वैरायटी के बर्तन उपलब्ध हैं. यहां पर छोटे-छोटे पक्षी भगवान की बनी हुई मूर्तियां पक्षियों के बने हुए रेडिमेड घोंसले घर सजावट के लिए माला में सुसज्जित मिट्टी के छोटे-छोटे प्रकार के आइटम वह मुख्य मिट्टी के कुकर ,परात, डिजाईनदार मटकिया व अन्य की प्रकार के सामान उपलब्ध हैं.इसी के साथ कांच के बर्तन, मार्बल के समान तथा कई प्रकार के गमलें व अनेको प्रकार के आइटम मिलते हैं.
10 रूपये से लेकर 2000 रुपये तक
सामानरामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि ₹10 से लेकर 2000 रुपये तक मिट्टी के बर्तन व अन्य कई आइटम मिलते हैं.यह मार्केट नागौर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.जो बीकानेर नेशनल हाईवें 89 पर स्थित हैं. व्यापारी का कहना हैं कि महीने भर में 1 लाख रूपये तक व्यापार हो जाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news