लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / खेल /

कमाल के कमल... 40 की उम्र में शरत का धमाल, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया 22वां GOLD

कमाल के कमल... 40 की उम्र में शरत का धमाल, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया 22वां GOLD

Achanta Sharath Kamal wins Gold: अचंत शरत कमल ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है. मौजूदा गेम्स में भारत का यह कुल 22वां गोल्ड मेडल है. शरत ने पहला गेम हारने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए 40 की उम्र में देश को गोल्ड मेडल दिलाया.

अचंत शरत कमल ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया 22वां स्वर्ण पदक. (Screengrab)

अचंत शरत कमल ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया 22वां स्वर्ण पदक. (Screengrab)

हाइलाइट्स

अचंत शरत कमल का कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल यह 13वां मेडल है
भारत ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक 22 गोल्डम मेडल जीते हैं
अचंत शरत कमल से पहले जी साथियान ने एकल में ब्रॉन्ज मेडल जीता

नई दिल्ली. भारत के अनुभवी टेबल टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शरत ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड ( Liam Pitchford) को शिकस्त दी.अचंत शरत कमल ने फाइनल में लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से पराजित किया.  पहला गेम हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की. शरत कमल ने 29 वर्षीय पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

शरत ने उम्र को धता बताते हुए गोल्ड पर किया कब्जा
शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 2006 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने इस गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के ही जी साथियान ने जीता. शानदार लय में चल रहे 40 साल के शरत ने उम्र को धता बताते हुए रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. शरत की विश्व रैंकिंग 39वीं है जबकि पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें:G Sathiyan News: साथियान ने टेबल टेनिस में जीता पदक, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी को चौंकाया

पाकिस्तान के अरशद नदीम का कमाल… नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर हासिल किया Gold

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत कमल ओवरऑल यह 13वां मेडल है
शरत का इन खेलों में यह कुल 13वां पदक है. उन्होंने बर्मिंघम खेलों में चार पदक जीते. वह 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले साथियान ने इंग्लैंड के ही पॉल ड्रिंकहाल को हराकर पुरुष एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. एकल रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज साथियान ने शुरुआती तीन गेम जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन रैंकिंग में 74वें स्थान वाले खिलाड़ी ड्रिकहॉल ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-3 से बराबर कर लिया। निर्णायक सातवां गेम भी बेहद करीबी रहा.

साथियान ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा मेडल जीता
साथियान ने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से अपने नाम किया. पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में साथियान का यह छठा पदक है. मौजूदा खेलों में यह उनका दूसरा पदक है. उन्होंने शरत कमल के साथ पुरुष युगल का रजत पदक जीता था. शरत और साथियान ने इसके साथ ही पुरुष युगल के फाइनल में पिचफोर्ड और ड्रिंकहॉल से मिली हार का भी बदला ले लिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Achanta Sharath Kamal, Commonwealth Games, Cwg, Medalveer

FIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 18:03 IST