नई दिल्ली. इस दिनों साउथ अफ्रीका में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. यह पहला मौका है जब आईसीसी महिला क्रिकेट में अंडर-19 विश्व कप करा रही है. ऐसे में कम उम्र लड़कियों का जलवा क्रिकेट के मैदान पर जारी है. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को खेले गए सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय जूनियर महिला टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत पाई तो इसका श्रेय पूरी तरह से 16 साल की गेंदबाज पारशवी चोपड़ा को जाता है.
पारशवी की हैरतअंगेज गेंदबाजी
पारशवी ने अपने चार ओवरों महज पांच रन दिए और चार विकेट भी निकाले. महज 1.20 की इकनॉमी से रन खर्च करने वाली पारशवी ने इस दौरान एक ओवर मेडन भी डाला. अपनी शानदार फिरकी के दम पर पारशवी ने श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. सोशल मीडिया पर मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पारशवी ने श्रीलंका की कप्तान विश्मी गुणारत्ने को बोल्ड कर दिया. श्रीलंकाई कप्तान आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रही थी लेकिन गेंद उनके पीछे से विकेट में जा घुसी.
गजब: 8 साल की अर्शिया बनी इंटरनेट सेंसेशन, उठा लेती है 60 किलो वजन
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में दमखम दिखाएंगे हरियाणा के 4 पहलवान, जाएंगे किर्गिस्तान
बिहार सरकार खिलाड़ियों की करेगी सीधी भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
मुफ्त उठाएं IPL फाइनल लाइव देखने जैसा मजा, जमशेदपुर में आज TATA IPL FAN PARK
आईपीएल में होगी नोटों की बारिश
बीसीसीआई पहले ही इस साल मार्च में महिला आईपीएल का आयोजन करने की तैयारी में जुटी है. टीमों के मालिक तय करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही महिला क्रिकेटर्स पर भी बड़ी-बड़ी बोली लगने वाली है. ऐसे में जहां एक और स्मृति मंधाना, रीचा घोष जैसी महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजी खूब पैसा खर्च करेंगी वहीं, पारशवी जैसी युवा गेंदबाज पर भी दांव लगने तय है. इतनी कम उम्र में शानदार गेंदबाजी के चलते सभी फ्रेंचाइजी की उनपर नजर रहेगी.
कौन है पारशवी चोपड़ा?
पारशवी चोपड़ा मूल रूप से ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है. 16 साल की राइट आर्म लेग स्पिन गेंदबाज महज 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही हैं. वो ग्रेटर नोएडा में ही युवराज सिंह सेंटर पर एक्सिलेंस से जुड़कर क्रिकेट खेल रही हैं. वर्ल्ड कप के लिए जाने से पहले पारशवी ने बताया था कि वो शेन वार्न के खेल के वीडियो देख-देखकर ही लेग स्पिन सीखी हैं.
.
Tags: Cricket news, Sports news