लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / खेल /

4 ओवर, 5 रन और 4 विकेट…वर्ल्‍ड कप में आग लगा देने वाला प्रदर्शन…16 साल की स्पिनर पर IPL में होगी धनवर्षा!

4 ओवर, 5 रन और 4 विकेट…वर्ल्‍ड कप में आग लगा देने वाला प्रदर्शन…16 साल की स्पिनर पर IPL में होगी धनवर्षा!

पारशवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) के शानदार स्‍पेल के दम पर भारत की अंडर-19 महिला टीम ने श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज की. भारत की टीम इस वक्‍त साउथ अफ्रीका में महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप ( ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023) खेल रही है.

16 साल की स्पिनर ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में कमाल कर दिया. (ICC)

16 साल की स्पिनर ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में कमाल कर दिया. (ICC)

नई दिल्‍ली. इस दिनों साउथ अफ्रीका में महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2023 खेला जा रहा है. यह पहला मौका है जब आईसीसी महिला क्रिकेट में अंडर-19 विश्‍व कप करा रही है. ऐसे में कम उम्र लड़कियों का जलवा क्रिकेट के मैदान पर जारी है. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को खेले गए सुपर सिक्‍स मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय जूनियर महिला टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत पाई तो इसका श्रेय पूरी तरह से 16 साल की गेंदबाज पारशवी चोपड़ा को जाता है.

पारशवी की हैरतअंगेज गेंदबाजी

पारशवी ने अपने चार ओवरों महज पांच रन दिए और चार विकेट भी निकाले. महज 1.20 की इकनॉमी से रन खर्च करने वाली पारशवी ने इस दौरान एक ओवर मेडन भी डाला. अपनी शानदार फिरकी के दम पर पारशवी ने श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. सोशल मीडिया पर मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पारशवी ने श्रीलंका की कप्‍तान विश्‍मी गुणारत्‍ने को बोल्‍ड कर दिया. श्रीलंकाई कप्‍तान आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रही थी लेकिन गेंद उनके पीछे से विकेट में जा घुसी.

आईपीएल में होगी नोटों की बारिश

बीसीसीआई पहले ही इस साल मार्च में महिला आईपीएल का आयोजन करने की तैयारी में जुटी है. टीमों के मालिक तय करने की प्रक्रिया जारी है. जल्‍द ही महिला क्रिकेटर्स पर भी बड़ी-बड़ी बोली लगने वाली है. ऐसे में जहां एक और स्‍मृति मंधाना, रीचा घोष जैसी महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजी खूब पैसा खर्च करेंगी वहीं, पारशवी जैसी युवा गेंदबाज पर भी दांव लगने तय है. इतनी कम उम्र में शानदार गेंदबाजी के चलते सभी फ्रेंचाइजी की उनपर नजर रहेगी.

कौन है पारशवी चोपड़ा?

पारशवी चोपड़ा मूल रूप से ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है. 16 साल की राइट आर्म लेग स्पिन गेंदबाज महज 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रही हैं. वो ग्रेटर नोएडा में ही युवराज सिंह सेंटर पर एक्सिलेंस से जुड़कर क्रिकेट खेल रही हैं. वर्ल्‍ड कप के लिए जाने से पहले पारशवी ने बताया था कि वो शेन वार्न के खेल के वीडियो देख-देखकर ही लेग स्पिन सीखी हैं.

.

Tags: Cricket news, Sports news

FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 06:15 IST
अधिक पढ़ें