नई दिल्ली. भारत वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी के लिए तैयार है. अक्टूबर-नवंबर में मुकाबले होने हैं. जानकारी के अनुसार, कुल 12 वेन्यू पर मुकाबले खेले जा सकते हैं. शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं और 48 मुकाबले खेले जाएंगे. 46 दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट से क्रिकेट की वर्ल्ड कप संस्था आईसीसी (ICC) को ब्रॉडकास्टिंग से लगभग 4500 रुपये की कमाई होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद भी बीसीसीआई के सामने बड़ी परेशानी है. उसे लगभग 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.
आईसीसी के एग्रीमेंट के अनुसार, उसे बड़े इवेंट के दौरान टैक्स छूट दिए जाने का प्रावधान है. यानी जिस देश में यह इवेंट होना है. उस देश के बोर्ड को सरकार से यह छूट दिलानी होगी. बीसीसीआई ने भी इस पर साइन किए हैं. लेकिन 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी को छूट नहीं मिली थी. इसके बाद आईसीसी और बीसीसीआई के बीच विवाद भी हुआ. इसके चलते बीसीसीआई को आईसीसी के सेंट्रल पूल से मिलने वाली राशि से लगभग 200 करोड़ की कटौती की गई थी.
इस बार 1000 करोड़ का झटका
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईसीसी को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान लगभग 1000 रुपये करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर देने पड़ सकते हैं. इसकी कटौती बीसीसीआई के रेवेन्यू से की जाएगी. 2016 से 2023 के दाैरान आईसीसी के सेंट्रल पूल से बीसीसीआई को लगभग 3400 करोड़ रुपये मिलने हैं. हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि टैक्स को लेकर सरकार के चल रहे विवाद को सुलझा लिया जाएगा.
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. इसके अलावा अन्य वेन्यू की बात करें तो बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में भी मुकाबले खेले जाने हैं. वर्ल्ड कप की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. वहीं भारत ने अंतिम बार 2011 में घर में ही हुए वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. ऐसे में टीम इस बार भी ऐसा करना चाहेगी.
.
Tags: BCCI, ICC, Icc world cup, Team india, World cup 2023