लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / खेल /

IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: नए समय पर शुरू होगी सीरीज! टीवी पर यूं उठाएं फ्री में मैच का मजा

IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: नए समय पर शुरू होगी सीरीज! टीवी पर यूं उठाएं फ्री में मैच का मजा

वनडे में रोहित शर्मा के एक्‍शन के बाद अब टी20 फॉर्मेट में दम दिखाने के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आ गए हैं. राची में होने वाले टी20 मुकाबले में उनका सामना मिशेल सेंटनर की कप्‍तानी वाली न्‍यूजीलैंड की टीम से है. तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है.

हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में भारतीय टीम कीवियों का सामना टी20 फॉर्मेट में करेगी.  (BCCI)

हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में भारतीय टीम कीवियों का सामना टी20 फॉर्मेट में करेगी. (BCCI)

नई दिल्‍ली. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का मंच सज गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम राची में होने वाले मुकाबले से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. हार्दिक की कोशिश रहेगी कि जिस तर्ज पर भारत ने मेहमानों को वनडे में मात दी है ठीक वैसे ही उन्‍हें टी20 फॉर्मेट में भी धूल चटाई जाए. हालांकि ऐसा होना इतना आसान भी नजर नहीं आता. न्‍यूजीलैंड की टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद खतरनाक है. मिशेल सेंटनर की कप्‍तानी में यह टीम भारत के खिलाफ इस सीरीज में उतरेगी.

हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी का यह एक बड़ा इम्तिहान होने वाला है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वो कप्‍तानी के टेस्‍ट में सफल रहे थे. आने वाले वक्‍त में उन्‍हें 50 ओवरों के क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है. यह साफ कर दिया गया है कि आगामी वनडे विश्‍व कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया का नेतृत्‍व करेंगे.

[q]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?[/q]

[ans]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 27 जनवरी को खेला जाएगा.[/ans]

[q]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?[/q]

[ans]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच राची के जेएससीए इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.[/ans]

[q]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कितने बजे शुरू होगा?[/q]

[ans]भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच शुरू होगा.[/ans]

[q]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?[/q]

[ans]डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैच का प्रसारण फ्री में देखा जा सकता है. इसके अलावा स्‍टार स्‍पोर्टस नेटवर्क के चैनलों पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा.[/ans]

[q]भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोबाइल पर कैसे देखा जा सकता है?[/q]

[ans]डीडी स्‍पोर्ट्स की मोबाइल एप पर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच देखा जा सकता है. इसके अलावा डिजनी हॉटस्‍टार पर भी मैच उपलब्‍ध रहेगा.[/ans]

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Live Streaming

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 19:12 IST