नई दिल्ली. इंडियन स्पोट्स ऑनर सेरेमनी (Indian Sports Honours 2023) का आयोजन गुरुवार को मुंबई में किया गया. इस दौरान खेल जगत के बड़े-बड़े सितरों से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार भी नजर आए. क्रिकेटर विराट कोहली, शुभमन गिल से लेकर भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने महफिल की शोभा बढ़ाई. सबसे ज्यादा सुर्खियों नीरज चोपड़ा के डांस ने बटोरी. सूट बूट पहनकर आए भारत के इस सुपरस्टार ने पंजाबी सिंगर हार्डी सांधू के गाने बिजली-बिजली पर डांस किया.
खासबात यह है कि पनीपत के रहने नीरज चोपड़ा ने इस दौरान एक दम हरियाणवी स्टाइल में डांस किया. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिस किसी ने भी नजर चोपड़ा के इस वीडियो को देखा, उसके चेहरे पर एक बार मुस्कान जरूर आ गई होगी.
विराट कोहली से जुड़े कुछ वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के साथ डांस करते हुए नजर आए.
इस समारोह की शोभा पीटी उषा से लेकर इंडियन पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा ने बढ़ाई. समारोह के दौरान विराट कोहली ने अवनि के साथ पिक्चर्स भी खिंचावई, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस दौरान हॉकी सुपर स्टार संदीप सिंह और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी नजर आए.
.
Tags: Anushka sharma, Neeraj Chopra, Virat Kohli