नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. आज (31 मार्च) शाम 7.30 बजे आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है? किसने ज्यादा मैच जीते? इन सब सवालों से जुड़े जवाब हम आपको बताएंगे.
आईपीएल में अब तक यह दोनों टीमें आपस में सिर्फ 2 बार भिड़ी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात टाइटंस ने अपना डेब्यू पिछले ही साल किया है. गुजरात अपने डेब्यू पर ही चैंपियन बनी थी. सीएसके से अब तक 2 बार भिड़ने पर गुजरात को दोनों बार जीत मिली है. यह दोनों टीमें पिछले साल एक बार अप्रैल में और एक बार मई के महीने में आमने-सामने आई थी. दोनों ही मैच में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी.
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट से दर्ज की थी. उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बैटर डेविड मिलर ने विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने 51 गेंद में 94 रन बनाए थे. हालांकि, वह आज (31 मार्च) के मैच में नहीं खेलेंगे. वही दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच मई के महीने मे खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
CSK vs GT: क्या धोनी पहला मैच खेल सकेंगे? मिलर भी बाहर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
दूसरा मुकाबला लो स्कोरिंग मैच था चेन्नई की टीम ने सिर्फ 133 रन बनाए थे. चेज करते हुए गुजरात की टीम भी छोटे लक्ष्य को पीछा करने में संघर्ष कर रही थी. उन्होंने 19.1 ओवर में जीत हासिल की. ऋद्धिमान साहा ने इस मैच में अर्धशतक जड़ गुजरात को जीत दिलाई थी.
.
Tags: Csk, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Ms dhoni, Number Game