नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (Kyle Mayers) प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने एलएसजी के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए महज 38 गेंद में 192.10 की स्ट्राइक रेट से 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं सात गगनचुंबी छक्के निकले.
इकाना स्टेडियम में उनकी जबर्दस्त बल्लेबाजी को देख ऐसा लग रहा था कि वह शतक जड़ देंगे. लेकिन दिल्ली के लिए 12वां ओवर डालने आए अक्षर पटेल (Axar Patel) की एक गेंद को वह समझ नहीं पाए. नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुखा करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- चक्रवात को मात देकर आए हैं मायर्स, डेब्यू टेस्ट में मचाया गदर, अब LSG के लिए जमाया रंग
दरअसल, पटेल ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की तरफ घुमाई. यहां अंदर आती गेंद पर मायर्स पूरी तरह से चकमा खा बैठे. गेंद को वह समझ पाते इससे पहले उनके स्टंप की गिल्लिया बिखर चुकी थी. मायर्स के रूप में मिली सफलता के बाद पटेल काफी खुश नजर आए और हुंकार भरते हुए इस विकेट का जश्न मनाया.
बारबडोस के रहने वाले हैं मायर्स:
बता दें काइल मायर्स का ताल्लुक बारबडोस से है. वेस्टइंडीज के लिए वह साल 2008 में अंडर-15 टीम में शिरकत कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2010 में वह अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे. मायर्स ने 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इसके बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरते हुए अंतरराष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया.
.
Tags: Axar patel, Delhi Capitals, IPL 2023, Lucknow Super Giants