नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में पहली बार लखनऊ के लिए शिरकत कर रहे कैरेबियन ऑलराउंडर काइल मायर्स (Kyle Mayers) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 38 गेंद में 192.10 की स्ट्राइक रेट से 73 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं सात छक्के निकले.
बता दें मायर्स लखनऊ के अलावा वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करते हुए जलवा बिखेर चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. इस दौरान उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही 210 रन की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली थी. मायर्स ने अपनी इस उम्दा पारी में कुल 310 गेंदों का सामना किया था. इस बीच उनके बल्ले से 20 चौके और सात गगनचुंबी छक्के निकले थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2023: मोहाली में करीब 30 मिनट रुका रहा खेल, वजह बनी फ्लड लाइट
रिजर्व डे चेन्नई सुपर किंग्स पर पड़ेगी भारी, IPL जीत की उम्मीद ना हो जाए खत्म
क्या गुजरात और चेन्नई के बीच होगा सुपर ओवर? आकाश चोपड़ा ने समझाया समीकरण
Yashasvi को मिला IPL 2023 का सबसे बड़ा फायदा, स्ट्रगल जान खुली रह जाएंगी आंखें
अहमदाबाद में उठेगा तूफान, विराट रिकॉर्ड होगा चकनाचूर, IPL में बनेगा इतिहास!
बारबडोस के रहने वाले हैं मायर्स:
काइल मायर्स का ताल्लुक बारबडोस से है. वेस्टइंडीज के लिए वह साल 2008 में अंडर-15 टीम में शिरकत कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2010 में वह अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे. मायर्स ने 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इसके बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरते हुए अंतरराष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया.
चक्रवात में फंस चुके हैं मायर्स:
काइल मायर्स के बारे में उनके साथी खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट ने एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया था. दरअसल, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ हुई खास बातचीत के दौरान बताया था कि मायर्स मारिया चक्रवात में एक बार फंस गए थे. वह टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप के लिए डोमिनिका में थे. इस बीच वहां चक्रवात ने दस्तक दे दी. हाल यह रहा कि वह जिस जगह रुके थे वहां कि छत उड़ गई. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
.
Tags: Delhi Capitals, Indian premier league, IPL 2023, Lucknow Super Giants