नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश पूरी हो गई है. पीसीबी ने पुरजोर कोशिश कर मिकी ऑर्थर को यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार कर लिया है. पीसीबी और आर्थर के बीच हुई डील में एक शर्त बेहद दिलचस्प है. इसके मुताबिक, मिकी वनडे वर्ल्ड कप से पहले तक पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इस दौरान वह इंग्लैंड में रहकर ही बाबर एंड कंपनी को ऑनलाइन कोचिंग देंगे. इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में मिकी टीम के साथ जुड़ेंगे.
पाकिस्तान टीम के मौजूद हेड कोच सकलेन मुश्ताक हैं, जिनका कार्यकाल फरवरी में खत्म हो जाएगा. पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) के बाद बाबर की टीम को यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. अप्रैल में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में होगी. सितंबर में होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम को श्रीलंका का दौरा करना है. इन सभी सीरीज में ऑर्थर टीम के साथ ऑनलाइन ही जुड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस व्यवस्था में असिस्टेंट कोच का रोल अहम होगा, जिसका सेलेक्शन आर्थर ही करेंगे.
पाक पेसर का वर्ल्ड कप में बनाया भूत…गदगद टीम ने सचिन को दे दिया नया नाम…आज भी है ये बेहद मशहूर
डर्बीशायर के हेड कोच हैं मिकी आर्थर
मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम को पहले भी कोचिंग दे चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों के साथ काम किया है. आर्थर ने दिसंबर 2022 में इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशायर को 3 साल के लिए जॉइन किया था. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी हर हाल में मिकी आर्थर को पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनाना चाहते हैं. उन्होंने चेयरमैन बनते ही इसके लिए कोशिशें शुरू कर दी थीं.
हाल ही में नए चीफ सेलेक्टर के नाम का ऐलान करते वक्त सेठी ने मीडिया से कहा था, आप लोगों के सामने यह स्पष्ट कर दूं कि मैं खुद मिकी से बातचीत कर रहा हूं. मेरे हिसाब से 90 प्रतिशत चर्चा हो भी चुकी है. हमने कई चीज़ें कवर कर ली हैं और जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. अगर मिकी आते हैं तो वह अपनी टीम खुद बनाएंगे. हम सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि पीसीबी को पैसा कितना देना होगा. ये मामला 2-3 दिन में पूरा हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, World cup 2023