नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में इसी साल शुरू हुई टी20 लीग (SA20) में जोरदार मुकाबले हो रहे हैं. टीम का 17वां मैच जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया. जोबर्ग की अगुआई फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) कर रहे हैं. वह आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के भी कप्तान हैं. इसी टीम से विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हैं. फाफ फिटनेस के मामले में विराट से कमतर नहीं हैं. इसका नजारा सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला.
मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप पहले बैटिंग करने उतरी. पारी के 19वें ओवर में रिलॉफ वन डर मर्व ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई. मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे फाफ डु प्लेसिस ने तेजी से पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर सब दंग रह गए. इस शानदार कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जोबर्ग ने दर्ज की आसान जीत
मैच की बात करें तो जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की पूरी टीम 18.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई. सनराइजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बैटर एडम रॉशिंगटन ने बनाए. उन्होंने 31 गेंद में 40 रन की पारी खेली. गेराल्ड और ऐरॉन फागीसो ने 4-4 विकेट लिए. जवाब में जोबर्ग ने 2 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ल्यूस डू प्लोय ने बनाए. उन्होंने 40 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 38 गेंद में 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. जोबर्ग सुपर किंग्स 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
.
Tags: Faf du Plessis, IPL, IPL 2023, T20 cricket, Virat Kohli