नई दिल्ली: शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही ही. वजह उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. अक्सर कभी-कभी आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब देना आपको अच्छा नहीं लगता या फिर आपको उसका जवाब पता नहीं होता. शुभमन गिल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उनसे इसी तरह का सवाल पूछा गया.
स्टार स्पोर्ट्स पर शुभमन गिल से पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में आपका पसंदीदा बैटर कौन है? पहले तो वह तोड़ा सा हिचकिचाए. लेकिन बाद में उन्होंने इसका ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, ” मैं विराट भाई को इसके लिए चुनूंगा. क्योंकि सचिन सर को देखके मैंने खेलना शुरू किया और जब वह रिटायर हुए तब मैं बहुत छोटा था. इसलिए मैं विराट कोहली के साथ जाना चाहूंगा. क्योंकि मैंने एक बैटर के रूप में उनसे कुछ सीखा है.”
Sanju Samson Injury Update: संजू सैमसन की होगी वापसी! NCA में फिटनेस पर काम करते आए नजर- VIDEO
गिल ने 3 मैचों में ठोके थे 360 रन:
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रनों की आतिशी पारी खेली थे. ऐसा कर वह दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे. दूसरे वनडे में वो ज्यादा रन नहीं बना सके. लेकिन तीसरे वनडे में गिल ने एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इन तीनों पारियों को मिलाकर गिल ने मात्र 3 मैचों में 180 के औसत से 360 रन बनाए थे.
.
Tags: IND vs NZ, Sachin tendulkar, Shubman gill, Virat Kohli