नई दिल्ली. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चेन्नई वनडे में एक बार फिर शून्य पर आउट हुए. वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. पहली ही गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. इस बार केवल एक चीज का फर्क था. पहले दो मौकों पर मिचेल स्टार्क ने सूर्या का विकेट निकाला था. इस बार वो एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया था जबकि एगर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो यह पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुआ हो. सचिन भी अपने करियर में दो बार लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं. ऐसे में इतनी खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्या के खेल का समर्थन किया है.
गौतम गंभीर की मानें तो सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से नहीं जूझ रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स के लिए लाइव कमेंट्री करते हुए गंभीर ने जमकर सूर्या का बचाव किया. उनका मानना है कि स्काय ने महज तीन गेंदों का सामना किया है. इन तीनों गेंदों पर वो आउट हो गए हैं. महज तीन गेंदों के आधार पर किसी खिलाड़ी की फॉर्म का आकलन नहीं किया जा सकता है. फॉर्म पर निर्णय केवल तभी लिया जा सकता है जब कोई बैटर 30-35 गेंदें खेल चुका हो. बिना गेंदों का सामना किए उनके फॉर्म पर निर्णय लेना गलत होगा.
गौतम गंभीर ने मीडिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मीडिया और पत्रकारों के लिए यह खबर है कि सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. तीन मैचों में तीन गोल्डन डक उनके लिए खबर फॉर्म हो सकती है लेकिन किसी की फॉर्म केवल तीन गेंदें डिसाइड नहीं कर सकती.
“कई बार 100 रन बनाना आसान होता है लेकिन एक रन बना पाना मुश्किल हो जाता है. जब वो एक रन बना लंगे. जब बॉल बैट पर लगकर बाउंड्री के पार जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.”
.
Tags: Gautam gambhir, IND vs AUS, India vs Australia, Suryakumar Yadav