नई दिल्ली. भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारत ने पिछली बार 2011 में ही घर में 28 साल के इंतजार के बाद विश्व कप जीता था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार भी यही इतिहास दोहराना चाहेगी. इसके लिए बीसीसीआई अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. आईपीएल 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. भारत को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद अगस्त-सितंबर में एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. लेकिन, बीसीसीआई ने आईपीएल के बाद से ही टीम इंजिया के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है.
आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. पहले इस टूर पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 खेले जाने थे. लेकिन, अब इसमें बदलाव हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 10 मैच खेलेगी. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच अब 3 के बजाए 5 टी20 खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद बीसीसीआई अफगानिस्तान या श्रीलंका के साथ 3 वनडे की घरेलू सीरीज की मेजबानी की योजना बना रही है. हालांकि, अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है. अगर क्रिकेट बोर्ड के बीच इस रजामंदी होती है तो फिर जून के दूसरे पखवाड़े में ये सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि भारत को 7 से 11 जून के बीच ओवल में WTC का फाइनल खेलना है.
इसके बाद जुलाई-अगस्त में भारत को वेस्टइंडीज और इसके बाद 3 टी20 की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है. फिर सितंबर में एशिया कप होना है और इसके बाद घर में ही भारतीय टीम वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
नई टीम…नया कप्तान, पावर हिटर और पेस SRH के लिए वरदान, क्या 7 साल का सूखा होगा खत्म?
अगले 7 महीने का टीम इंडिया का शेड्यूल
वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल- 7 से 11 जूनश्रीलंका या अफगानिस्तान से वनडे सीरीज- जून में प्रस्तावितवेस्टइंडीज का दौरा-जुलाईआयरलैंड का दौरा- अगस्तएशिया कप- सितंबरऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज- सितंबर/अक्टूबर में
.
Tags: Asia cup, ODI World Cup, Rohit sharma, Team india, World Test Championship Final