नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस सीजन के शुरू होने से पहले जिस एक नियम की सबसे ज्यादा चर्चा थी. वो था इम्पैक्ट प्लेयर रूल और पहले ही मैच में दोनों टीमों की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमा किए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पहली इनिंग के खत्म होने के बाद ये फैसला लिया. धोनी ने तुषार को अंबाती रायडू के स्थान पर मैदान पर उतारा. बता दें कि सीएसके गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टॉस के बाद जिन 5 खिलाड़ियों को बतौर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के विकल्प में नाम दिया था उसमें सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे और निशांत सिंधु का नाम शामिल था. लेकिन, धोनी ने तुषार को मौका दिया.
धोनी ने तुषार देशपांडे को आईपीएल 2023 के पहले इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतार तो दिया. लेकिन, सीएसके के कप्तान का ये दांव भारी पड़ गया. तुषार मैच में अपने कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर पाए. वो सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.2 ओवर में 51 रन दिए और 1 विकेट ही हासिल किया. ये तुषार का आईपीएल में 8वां मैच था.
रिजर्व डे चेन्नई सुपर किंग्स पर पड़ेगी भारी, IPL जीत की उम्मीद ना हो जाए खत्म
क्या गुजरात और चेन्नई के बीच होगा सुपर ओवर? आकाश चोपड़ा ने समझाया समीकरण
Yashasvi को मिला IPL 2023 का सबसे बड़ा फायदा, स्ट्रगल जान खुली रह जाएंगी आंखें
अहमदाबाद में उठेगा तूफान, विराट रिकॉर्ड होगा चकनाचूर, IPL में बनेगा इतिहास!
बता दें कि तुषार देशपांडे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. तुषार ने 2016 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इससे पहले, वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 5 मैच खेल चुके थे.
हार्दिक पंड्या नहीं ये हैं गुजरात की जीत के हीरो, टाइटंस ने चेन्नई के खिलाफ लगाई जीत की हैट्रिक
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
आईपीएल 2023 से बीसीसीआई ने लीग में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया है. ये फुटबॉल, बास्केटबॉल में सब्सिट्यूट खिलाड़ी जैसा काम करेगा. इस नियम के तहत मैच के दौरान प्लेइंग-XI में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर उसके स्थान पर नया खिलाड़ी टीम में शामिल किया जा सकेगा. इसके लिए टॉस के बाद दोनों टीमों को 5 सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे. इसी में से इम्पैक्ट प्लेयर चुना जाएगा. इस खिलाड़ी का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम बीच मैच में कर सकेगी.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Ms dhoni