नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार को एक मुकाबला खेला जाएगा. दिन का एकमात्र मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. दिल्ली लीग के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में उसने पास संघर्ष कर रही गुजरात जायंट्स को पटखनी देकर टॉप पर पहुंचने का मौका होगा. फिलहाल बेंगलुरु बुल्स का टॉप पर कब्जा है, मगर दिल्ली के गुजरात पर जीत दर्ज करते ही बेंगलुरु दूसरे पर खिसक जाएगी और दिल्ली के दबंगों का फिर से शीर्ष पर कब्जा हो जाएगा.
[q]पीकेएल-8 में 29 जनवरी को कितने मैच हैं?[/q][ans]पीकेएल-8 में 29 जनवरी को एक मुकाबला खेला जाएगा. दिन का एकमात्र मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. [/ans]
[q]पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?[/q][ans]पीकेएल में आज 1 मुकाबला खेला जाएंगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. [/ans]
[q]पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?[/q][ans]स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.[/ans]
[q]पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?[/q][ans]आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.[/ans]
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bengaluru Bulls, Jaipur Pink Panthers, Patna pirates, Pro Kabaddi League, Tamil thalaivas