लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / खेल /

स्विस ओपन बैडमिंटन: जीत की पटरी पर लौटना होगा पीवी सिंधु का लक्ष्य

स्विस ओपन बैडमिंटन: जीत की पटरी पर लौटना होगा पीवी सिंधु का लक्ष्य

पीवी सिंधु स्विस ओपन बैडमिंटन (Swiss Open Badminton) टूर्नामेंट के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से बासेल में हो रहा है. पुरुषों में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पर भी नजरें रहेंगी.

पीवी सिंधु स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी. (PTI)

पीवी सिंधु स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी. (PTI)

बासेल (स्विट्जरलैंड). भारत की अनुभवी महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) मंगलवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट (Swiss Open) के जरिए जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगी. गत चैंपियन सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहीं हैं. पिछली बार उपविजेता रहे दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे जो ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे.

पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को हालांकि पहले दौर में 2018 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता चीन के शि युकी का सामना करना है जो बर्मिंघम में पिछले सप्ताह उपविजेता रहे. प्रणय एकल वर्ग में भारत के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं जबकि सिंधु और लक्ष्य सेन इस सत्र में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे है. चोट के कारण लंबे समय तक कोर्ट से दूर रहने के बाद अच्छे नतीजे नहीं आने से सिंधु ने अपने कोरियाई कोच पार्क ताए सांग से नाता तोड़ लिया था. वह पिछले सप्ताह चीन की झांग यि मान से हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गई थी

यह भी पढ़ें:मॉडल को डेट कर रहा दिग्गज खिलाड़ी… चौथी शादी की हो रही तैयारी.. 14 साल छोटी लड़की बनेगी दुल्हनियां

सिंधु जेंजिरा स्टाडेलमान से भिड़ेंगी
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी जेंजिरा स्टाडेलमान से खेलेंगी. वहीं मलेशिया और इंडिया ओपन में शुरुआती दौर से बाहर हुए सेन ने पिछले सप्ताह चोउ तियेन चेन को हराया लेकिन दो बार के विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हार गए. उनका सामना हांगकांग के ली चेयुक यू से होगा.

श्रीकांत का पहले दौर में सामना वेंग होंग यांग से
अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत चीन के 23 वर्ष के वेंग होंग यांग के खिलाफ अभियान का आगाज करेंगे. ऑफल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंची त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रामाधंती से होगा. पुरुष वर्ग में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की टक्कर क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाली जोड़ी से होगी.

.

Tags: Lakshya Sen, Pv sindhu

FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 17:38 IST
अधिक पढ़ें