लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / खेल /

World Championship: स्वीटी को गोल्ड, चीन की मुक्केबाज को किया बेदम, 9 साल बाद बदला पदक का रंग

World Championship: स्वीटी को गोल्ड, चीन की मुक्केबाज को किया बेदम, 9 साल बाद बदला पदक का रंग

World Boxing Championship: दिल्ली में खेली जा रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. नीतू गंघास के गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्वीटी बोरा ने भी 81 किलो वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने चीन की मुक्केबाज को हराया.

भारत की स्वीटी बोरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. (PC-BFI)

भारत की स्वीटी बोरा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. (PC-BFI)

हाइलाइट्स

भारत को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल मिला
नीतू गंघास के बाद स्वीटी बोरा ने भी 81 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

नई दिल्ली. भारत को दिल्ली में खेली जा रही IBA वर्ल्ड वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है. स्वीटी बोरा ने 81 किलो भारवर्ग में चीन की वैंग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता. स्वीटी ने ये मुकाबला 4-3 के स्प्लिट डिसिजन से जीता. स्वीटी ने पहले राउंड से ही चीन के मुक्केबाज पर दबदबा बना लिया था. उन्होंने पहले राउंड में ही चीनी मुक्केबाज के चेहरे पर जोरदार पंच लगाए और पहला राउंड 3-2 से जीता था.

दूसरे राउंड में भी स्वीटी बोरा ने संभलकर शुरुआत की.उन्होंने चीन की मुक्केबाज वैंग लीना के खिलाफ पहले रक्षात्मक रुख अपनाया. इस दौरान एक स्ट्रेट जैब भी झेला. लेकिन, फिर भी हिम्मत नहीं हारी औरहुक, अपरकट के जरिए चीन की खिलाड़ी के खिलाफ अंक बटोरे और दूसरा राउंड भी 3-2 के अंतर से जीता.

फाइनल राउंड में चीन की मुक्केबाज ने शुरुआत से अटैक किया और दो बार स्वीटी को गिरा भी दिया था. इसे लेकर रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी थी. लेकिन, स्वीटी ने आखिरी पलों के लिए अपनी ताकत बचा रखी थी और हूटर बजने से पहले ही पंच की बौछार कर दी और उनके अपरकट और जैब से चीनी मुक्केबाज नहीं संभल सकीं.

9 साल पहले स्वीटी को वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. अब उन्होंने गोल्ड जीतकर अपनी ये कसक दूर कर दी. इस बार 30 साल की स्वीटी ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया और 2018 की विश्व चैंपियन वैंग लीना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. 2014 में दक्षिण कोरिया में खेली गई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्वीटी बोरा को चीन की यांग जियोली से हार झेलनी पड़ी थी और अब उन्होंने चीन की ही मुक्केबाज को चारों खाने चित कर गोल्ड मेडल जीता है.

स्वीटी बोरा को गोल्ड मेडल जीतने पर 82.7 लाख रुपये मिलेंगे. रविवार को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं लवलीना बोरगोहेन अपने फाइनल मुकाबले में उतरेंगी.


.

Tags: Boxing, Sports news

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 20:54 IST
अधिक पढ़ें