लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / खेल /

शरत कमल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ITTF एथलीट आयोग में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने

शरत कमल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ITTF एथलीट आयोग में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को बड़ा सम्मान मिला है. वो इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन यानी आईटीटीएफ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. शरत कमल को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न के लिये भी चुना गया है.

अचंता शरत कमल ITTF एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने.  (फोटो-AFP)

अचंता शरत कमल ITTF एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने. (फोटो-AFP)

हाइलाइट्स

अचंता शरत कमल ITTF एथलीट आयोग में चुने गए
उन्हें इस साल के खेल रत्न के लिए भी चुना गया है

नई दिल्ली. भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के खिलाड़ियों के आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए. एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशनिया से आठ खिलाड़ी (चार पुरूष और चार महिला ) 2022 से 2026 के लिये आयोग में चुने गए हैं.

भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को 187 वोट मिले जबकि उनसे अधिक वोट सिर्फ रोमानिया की एलिजाबेटा समारा (212) को ही मिले. चीन की लियू शिवेन महिला कोटे से चुनी गई लेकिन उन्हें सिर्फ 153 वोट मिले.

शरत कमल ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं काफी अभिभूत हूं. मैं समूचे एशिया और हर मतदाता को इस प्यार और विश्वास के लिये धन्यवाद देता हूं. इसके अलावा प्रशासकों की समिति को भी मेरा नाम आईटीटीएफ को भेजने के लिये धन्यवाद देता हूं.’

Sania Mirza Birthday: फतवे से लेकर शादी तक, सानिया मिर्जा की जिंदगी में रहे कई विवाद

IPL और FIFA World Cup की टिकटों की कीमत में बड़ा का अंतर, आप भी जान लीजिए कितना है फर्क

सात से 13 नवंबर तक हुए मतदान में विभिन्न क्षेत्रों के आठ उम्मीदवारों के चयन के लिये 283 खिलाड़ियों ने वोट डाले जो 2018 की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है .दो पैरा एथलीटों को भी आयोग में जगह मिली है. शरत कमल को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न के लिये भी चुना गया है .वह भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग के भी उपाध्यक्ष हैं . वह उन दस प्रमुख खिलाड़ियों में से है जिन्हें अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले आईओए में चुना गया.

.

Tags: Achanta Sharath Kamal, Sports news, Table Tennis

FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:28 IST
अधिक पढ़ें