नई दिल्ली. टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साल 2022 के लिए मेजर ध्यानचंद राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगी. शरत इस साल खेल रत्न पाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं जबकि 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय , महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, एथलीट एल्डौस पॉल, अविनाश साबले शामिल हैं. विजेताओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे.
जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान (कुश्ती) को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड (क्रिकेट), बिमल घोष (फुटबॉल) और राज सिंह (कुश्ती) को आजीवन योगदान वर्ग में यह पुरस्कार मिलेगा. अश्विनी अकुंजी (एथलेटिक्स), धरमवीर सिंह (हॉकी), बी सी सुरेश (कबड्डी) और नीर महादुर गुरंग (पैरा एथलेटिक्स) को ध्यानचंद आजीवन योगदान पुरस्कार मिलेगा.
लवलीना बोरगोहेन ने कहा, एशियाई चैम्पियनशिप के गाेल्ड के खास मायने, फार्म में लौटने में मिलेगी मदद
विजेताओं की सूची :
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार : अचंता शरत कमल
अर्जुन पुरस्कार : सीमा पूनिया ( एथलेटिक्स ), एल्डौस पॉल ( एथलेटिक्स ), अविनाश साबले ( एथलेटिक्स ), लक्ष्य सेन ( बैडमिंटन ), एच एस प्रणय ( बैडमिंटन ), अमित ( मुक्केबाजी ), निकहत जरीन ( मुक्केबाजी ), भक्ति कुलकर्णी ( शतरंज ), आर प्रज्ञानानंदा ( शतरंज ), दीप ग्रेस इक्का ( हॉकी ), सुशीला देवी ( जूडो ), साक्षी कुमारी ( कबड्डी ), नयन मोनी सैकिया ( लॉनबॉल), सागर ओव्हालकर ( मलखम्ब ), इलावेनिल वालारिवान ( निशानेबाजी ), ओमप्रकाश मिठारवाल ( निशानेबाजी), श्रीजा अकुला ( टेबल टेनिस ), विकास ठाकुर ( भारोत्तोलन), अंशु ( कुश्ती ), सरिता ( कुश्ती ), परवीन ( वुशू), मानसी जोशी ( पैरा बैडमिंटन ), तरूण ढिल्लो ( पैरा बैडमिंटन ), स्वप्निल पाटिल ( पैरा तैराकी ), जर्लिन अनिका जे ( बधिर बैडमिंटन ).
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी में कोचों के लिए) : जीवनजोत सिंह तेजा ( तीरंदाजी ), मोहम्मद अली कमर ( मुक्केबाजी), सुमा शिरूर ( पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान ( कुश्ती )
लाइफटाइम श्रेणी : दिनेश लाड ( क्रिकेट ), बिमल घोष ( फुटबॉल), राज सिंह ( कुश्ती )
ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार : अश्विनी अकुंजी ( एथलेटिक्स ), धरमवीर सिंह ( हॉकी ), बी सी सुरेश ( कबड्डी ), नीर बहादुर गुरंग ( पैरा एथलेटिक्स )
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार : ट्रांस स्टेडिया इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड, कलिंगा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लद्दाख स्की और स्नोबोर्ड संघ
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी: गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी , अमृतसर.
.
Tags: Achanta Sharath Kamal, Major Dhyan Chand, Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, Rohit sharma