लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / तकनीक /

अगर आपके पास भी है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, तो अभी जान लें ये सीक्रेट कोड्स, कोई नहीं लगा सकेगा चूना!

अगर आपके पास भी है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, तो अभी जान लें ये सीक्रेट कोड्स, कोई नहीं लगा सकेगा चूना!

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके फोन में कुछ सीक्रेट कोड होते हैं, जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए. हम यहां आपको इन्हीं सीक्रेट कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

अगर आपके पास भी है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, तो अभी जान लें ये सीक्रेट कोड्स

अगर आपके पास भी है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, तो अभी जान लें ये सीक्रेट कोड्स

हाइलाइट्स

एंड्रॉयड फोन में होते हैं सीक्रेट कोड
ज्यादातर लोगों को नहीं होती है जानकारी
फोन के बारे में इंफॉर्मेशन देते हैं ये कोड्स

नई दिल्ली. टेक-सेवी एंड्रॉयड यूजर्स आमतौर पर फोन के सीक्रेट कोड्स को जानते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सीक्रेट कोड्स का इस्तेमाल कर हिडन सेटिंग ऑप्शन्स और इंफॉर्मेशन को अनलॉक किया जाता है, जिनकी जानकारी शायद आपको पहले ना हो. ये जानकारी खासतौर पर तब ज्यादा काम आती है जब आप फोन रिपेयर कराने जाते हैं और फोन के स्पेसिफिकेशन्स जानना चाहते हैं. ताकी कोई खराबी ठीक करने के लिए गलत पैसे आपसे ना ले ले.

उदाहरण के तौर पर बात करें तो जैसे आपके स्मार्टफोन का कैमरा काम करना बंद कर दे और आप इसे ठीक कराने लेकर जाएं. वहां जाने के बाद आपसे अगर दुकानदार कहे कि आपको कैमरा रिप्लेस कराना होगा और सोनी कंपनी का कैमरा लगवाना होगा. लेकिन, संभव ये भी है कि हो सकता कि आपके फोन को सोनी के कैमरे की जरूरत ही ना हो.

ऐसे ही समय पर आप इन कोड्स कर जानकारी हासिल कर सकते हैं और सामने वाले दुकानदार को करेक्ट कर सकते हैं. ऐसे में कई बार आपको पैसे बचाने में भी मदद मिलती है.

एंड्रॉयड में दो तरह से सीक्रेट कोड होते हैं:ये दो तरह के सीक्रेट कोड अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) और मेन मशीन इंटरफेस (MMI) होते हैं. USSD एक कैरियर स्पेसिफिक कोड होता है जो आपको नेटवर्क कैरियर के बारे में जानकारी देता है. वहीं, MMI मॉडल और ब्रांड स्पेसिफिक होता है. ऐसे में USSD सिम कार्ड बैलेंस और सर्विसेज की जानकारी देता है और MMI स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधी जानकारियों को देता है.

वैसे तो एंड्रॉयड के सीक्रेट कोड्स यूनिवर्सल होते हैं और लगभग सभी डिवाइस में काम करते हैं. हालांकि, कुछ डिवाइसेज में इसे लेकर रेस्ट्रिक्शन होता है. यानी आप इन हिडन सेटिंग्स को एक्सेस नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें: iPhone से एंड्रॉयड में डेटा ट्रांसफर करने के लिए इन ऐप्स का करें इस्तेमाल, चुटकियों में हो जाएगा काम

ये हैं कुछ एंड्रॉयड के सीक्रेट कोड्स:

  • *#0*# – इस कोड से आप इंफो मेन्यू देख सकते हैं.
  • *#*#4636#*#* – अगर ऊपर वाला कोड न काम करे तो आप इंफो मेन्यू के लिए इस कोड को भी ट्राई कर सकते हैं.
  • *#*#34971539#*#*- इस कोड से कैमरा इंफॉर्मेशन देखा जा सकता है.
  • *#06#- इससे फोन का IMEI नंबर देखा जा सकता है.
  • *#*#1111#*#*- इस कोड से FTA सॉफ्टवेयर वर्जन एक्सेस किया जा सकता है.
  • *#*#232337#*#- इस कोड से डिवाइस का ब्लूटूथ एड्रेस पता किया जा सकता है.
  • *#*#2222#*#*- ये कोड हार्डवेयर वर्जन बताता है.

.

Tags: Android, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks

FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 17:37 IST
अधिक पढ़ें