सोशल मीडिया का जमाना है, और हर कोई एक दूसरे से कनेक्टेड है. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म से हमें मालूम चल जाता है कि दोस्तों, यारों, रिश्तेदारों की लाइफ में क्या चल रहा है. लेकिन कई बार कुछ चीज़ें परेशान करने वाली भी लगती है. जैसे कि फेसबुक पर बार-बार लोगों के बर्थ-डे नोटिफिकेशन मिलना. फेसबुक का इस्तेमाल तो हम सोलों से कर रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसपर बर्थडे के नोटिफिकेशन को ऑफ भी किया जा सकता है.
आइए जानते हैं फेसबुक पर Birthday के Notifications को कैसे ऑफ किया जा सकता है, या फिर अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं तो इन्हें कैसे ऑन किया जा सकता है. आइए जानें इसका पूरा तरीका…
Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगी 4,499 रुपये की स्मार्टवॉच
Gmail खुद लिख देगा मेल, ग्रामर और स्पेलिंग भी होगी ठीक, जानिए प्रोसेस
Blue Star 1.5 Ton Split AC आधी कीमत पर खरीदने का मौका, मिलेगी 10 साल की वारंटी
3 कारणों से आग पकड़ सकता है आपका AC, एक कारण तो बहुत आम, मत कीजिए ऐसी गलती
मोबाइल के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
एंड्रॉयड, आईफोन, आईपैड के लिए आपको एक आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1)अपनी प्रोफाइल फोटो या आइकन सेलेक्ट करें.2)नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग्स को चुनने के लिए Settings & Privacy पर जाएं.3)प्रोफाइल सेक्शन के टॉप पर Profile Settings सेलेक्ट करें.4)Notifications सेक्शन में Notification settings पर जाएं.5)यहां Birthdays सेलेक्ट करें.6)Allow notifications on Facebook टॉगल को ऑफ कर दें.
यहीं से करना होगा चालू भी…
नोटिफिकेशन को एनेबल करने के लिए, Facebook पर नोटिफिकेशन को परमिशन देने के लिए टॉप पर मौजूद टॉगल को चालू कर दें.
इसके बाद नीते आपको ये भी मिल जाएगा कि आप नोटिफिकेशन को कैसे पाना चाहते हैं. इसके लिए टॉगल ऑन करें. यहां आप पुश, ईमेल, SMS, या तीनों सेलेक्स कर सकते हैं.
वेब के लिए स्टेप्स…
-ऊपरी दाएं कोने से अपनी प्रोफाइल फोटो या आइकन चुनें.-यहां से सेटिंग्स और प्राइवेसी सेलेक्ट करके Settings पर जाएं.-लेफ्ट साइड से Notifications सेलेक्ट करें.-अब राइट साइड पर Birthdays आ जाएगा, उसे सेलेक्ट कर लें.-नोटिफिकेशन को OFF करने के लिए, ‘Notifications on Facebook टॉगल को बंद कर दें.
.
Tags: Facebook, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks