नई दिल्ली. ऑनर ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor 80 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा ऑनर ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है. Honor 80 सीरीज में कंपनी ने Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE फोन पेश किए हैं. सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन ऑनर 80 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जबकि वैनिला ऑनर 80 में स्नैपड्रैगन 782जी चिपसेट और ऑनर 80 एसई में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है.
सभी मॉडल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं. फिलहाल यह सीरीज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कब से उपलब्ध होगी. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, अगर ब्रांड इन सीरीज को चीन के बाहर लॉन्च करने की योजना बनाता है, तो इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में वैश्विक बाजार में देख सकते हैं.
Honor 80 Pro के स्पेसिफिकेशंस
सीरीज के 80 प्रो फोन में चीनी स्मार्टफोन निर्माता क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर ऑफर कर रही. इसके अलावा फोन की स्क्रीन में 1.5K रिजोलूशन दिया गया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1920MHz की PWM फ़्रीक्वेंसी प्रदान करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 160-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड / मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन 66W सुपरफास्ट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी पैक करता है.
यह भी पढ़ें- जानिए कितनी है Iphone 13 की कीमत और इसके शानदार फीचर्स
Honor 80 के स्पेसिफिकेशन
स्टैंडर्ड ऑनर 80 फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन प्रो वेरिएंट के समान हैं. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ 6.67 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्नैपड्रैगन 782G चिप से लैस है. कंपनी फोन में 160 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दे रही है. हालांकि, ऑनर 80 में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे मिलता है. फ्रंट कैमरा से यूजर्स 1080पी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Honor 80 SE के फीचर्स
Honor 80 SE में 6.67-इंच कर्व्ड फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ऑनर 80 एसई मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस है. इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 64-मेगापिक्सल के मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो रिकॉर्ड के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी मिलती है.
फोन की कीमतें
नया हॉनर 80 फोन ब्राइट ब्लैक, जेड ग्रीन, ब्लू वेव और पिंक मॉर्निंग ग्लो जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, 80 प्रो भी इसी तरह के कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. दोनों मॉडलों को तीन अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है. बता दें कि Honor 80 के बेस 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 2,699 युआन (लगभग 31,000 रुपये) की कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग 34,000 रुपये) है, जबकि 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 38,000 रुपये) है.
Honor 80 SE के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 2,399 युआन (लगभग 27,000 रुपये) में और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 2,699 युआन (लगभग 31,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. Honor 80 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,000 रुपये) है. वहीं, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 3,799 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 4,099 युआन (लगभग 47,000 रुपये) है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Smart phones, Tech news, Tech News in hindi