नई दिल्ली. iQoo Z7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट और 8GB तक रैम के साथ पेश किया गया था. इस दौरान iQoo ने चीन में भी Z7x स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था. फोन को ऑक्टा-कोर 6nm-आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ तीन कलर ऑप्शन और तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. गीकबेंच लिस्टिंग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही वैश्विक स्तर पर iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
इसके अलावा एक नई रिपोर्ट में भारत में iQoo Z7x 5G स्मार्टफोन के लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ इसकी अपेक्षित कीमत और स्पेसिफिकेशन भी लीक कर दिए हैं. 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार iQoo Z7x के भारत में तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होने की उम्मीद है.
प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के अप्रैल में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 14,000 से 16,000 रुपये के बीच होगी. हैंडसेट के तीन कलर ऑप्शन में आने की इत्तला दी गई है. बता दें कि फोन को चीन में इनफिनिट ऑरेंज, लाइट सी ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,600 रुपये) थी.
Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगी 4,499 रुपये की स्मार्टवॉच
Gmail खुद लिख देगा मेल, ग्रामर और स्पेलिंग भी होगी ठीक, जानिए प्रोसेस
Blue Star 1.5 Ton Split AC आधी कीमत पर खरीदने का मौका, मिलेगी 10 साल की वारंटी
3 कारणों से आग पकड़ सकता है आपका AC, एक कारण तो बहुत आम, मत कीजिए ऐसी गलती
इस बीच, iQoo Z7 5G जो हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, नॉर्वे ब्लू और पैसिफ़िक नाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये, जबकि 8GB रैम वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध है.
iQoo Z7x इंडियन वर्जन के फीचर्स
प्राइस बाबा की रिपोर्ट के अनुसार iQoo Z7x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.63-इंच फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है. फोन का भारतीय वेरिएंट भी ऑक्टा-कोर 6nm-आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. यह 8GB तक LPDDR4X रैम और Adreno A619 GPU के साथ आएगा. डिवाइस के Android 13 पर आधारित FunTouch OS 13 पर चलने की उम्मीद है.
50-मेगापिक्सल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए iQoo Z7x इंडिया वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मिलेगा जो एक डुअल रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करेगा. इसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा. इसके अलावा इसके ऑप्टिक्स यूनिट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल होगा.
6,000mAh की बैटरी
फोन के इंडियन वर्जन के 6,000mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है, हालांकि रिपोर्ट में सटीक चार्जिंग स्पीड का उल्लेख नहीं है. सिक्योरिटी के लिए iQoo Z7x के इंडियन वेरिएंट में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है.
.
Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology