लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / तकनीक /

IR कंट्रोल फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Smart Speaker, ज़्यादा नहीं है कीमत

IR कंट्रोल फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Smart Speaker, ज़्यादा नहीं है कीमत

Xiaomi Smart Speaker launched: शियोमी का नया स्पीकर बिल्ट-इन स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है. इसमें 1.5 इंच का मोनो स्पीकर है जो पावर-पैक परफॉर्मेंस देता है. शियोमी के इस स्मार्ट स्पीकर में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है.

Xiaomi ने अपना दूसरा स्पीकर लॉन्च किया है.

Xiaomi ने अपना दूसरा स्पीकर लॉन्च किया है.

हाइलाइट्स

Xiaomi स्मार्ट स्पीकर में IR कंट्रोल, स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर फीचर है.
Xiaomi स्मार्ट स्पीकर को 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
स्मार्ट स्पीकर में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है.

Xiaomi Smart Speaker Launched: Xiaomi ने भारत में अपना दूसरा स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने IR कंट्रोल वाले इस नए स्मार्ट स्पीकर की कीमत 5,999 रुपये रखी है, लेकिन इसे 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है, और इसे Mi.com, Mi Homes, Flipkart.कॉम और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. स्मार्ट स्पीकर के लॉन्च के साथ, Xiaomi ने स्मार्ट होम अप्लायंस के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. Xiaomi स्मार्ट स्पीकर नए और बेहतर फीचर्स जैसे IR कंट्रोल, स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर, बैलेंस्ड साउंड फील्ड, LED क्लॉक डिस्प्ले के साथ आता है.

स्पीकर बिल्ट-इन स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है. इसमें 1.5 इंच का मोनो स्पीकर है जो पावर-पैक परफॉर्मेंस देता है. शियोमी के इस स्मार्ट स्पीकर में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है. साथ ही स्पीकर के फिजिकल बटन को प्ले/पॉज, वॉल्यूम अप/डाउन या ऑडियो म्यूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें-200 रुपये से कम कीमत में आते हैं Jio, Airtel के ये धांसू प्लान, मिलती है फ्री कॉलिंग और ढेरों इंटरनेट डेटा)

Xiaomi Smart Speaker में LED डिजिटल क्लॉक डिस्प्ले भी दिया गया है. इसमें अडाप्टिव ब्राइटनेस का भी सपोर्ट भी मिलता है. ये DND मोड पर जाने पर लाइट को डिम कर देता है. एंबिएंट लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस लेवल ऑटोमैटिकली चेंज भी होती है.

स्मार्ट स्पीकर को अलार्म के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और अलार्म सेट करते समय अपने पसंदीदा गाने, गायक, को भी चुन सकते हैं.

लॉन्च हुई तीन साइज़ की Smart TV भी…
शियोमी ने अपने पॉपलुर टीवी मॉडल Xiaomi TV ES Pro के तीन नए साइज़ 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 86 इंच में पहले ही लॉन्च कर दिया था. साइज़ के अलावा इन तीनों टीवी के स्पेसिफिकेशंस काफी मिलते जुलते हैं.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का पॉपलुर बजट फोन, मिलेगा 48MP कैमरा)

इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz का MEMC सपोर्ट मिलता है. साथ ही ये टीवी मल्टी पार्टिशन बैकलाइट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट, HDMO 2.1, VRR जैसे फीचर्स के साथ आती हैं.

.

Tags: Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi

FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 16:24 IST
अधिक पढ़ें