नई दिल्ली. कल यानी 25 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं जैसे Teams, Outlook, Microsoft 365, OneDrive for Business, Exchange Online, SharePoint Online, Graph और Azure भारत समेत दुनिया में काफी समय तक प्रभावित रही थीं.
इसकी जानकारी डाउन डिटेक्टर वेबसाइट DownDetector ने दी थी. इस बीच मीमर्स ने भी खूब मजे लिए और एक से बढ़कर एक मीम्स दिनभर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते रहे. हमने यहां फिलहाल इनमें से कुछ मीम्स को कलेक्ट किया है.
ट्विटर पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मीम शेयर किए. किसी अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर की तो कुछ ने लिखा कि ऑफिस में कैसी पार्टी हो रही है. आइए देखते है.
आपको बता दें कि कॉर्पोरेट ऑफिस में खासतौर पर टीम्स और आउटलुक का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इनसे ई-मेल शेयर किए जाते हैं. साथ ही ऑनलाइन मीटिंग भी की जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Microsoft, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi