नई दिल्ली. नथिंग ईयर 2 ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन 22 मार्च लॉन्च किए गए थे. यह कंपनी का दूसरा ऑडियो प्रोडक्ट है. ये ईयरबड्स नथिंग ईयर 1 के सक्सेसर हैं, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. नए ईयरबड्स की सेल 28 मार्च से होगी. हालांकि, कार्ल पेई ने घोषणा की है कि नथिंग ईयर 2 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स 25 मार्च यानी आज लिमिटेड सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इन ईयरबड्स में 11.6 मिमी कस्टम ड्राइवर दिए गए हैं. ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइसल कैंसिलेशन फीचर्स से लैस हैं.
लिमिटेड टाइम प्री-सेल ऑफर के तहत नथिंग ईयर 2 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भारतीय ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra और Flipkart पर 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे, जबकि लॉन्चिंग के वक्त TWS ईयरबड्स को Flipkart और Myntra दोनों ने 12,999 रुपये में लिस्ट किया था.
नथिंग ईयर 2 TWS ईयरबड्स को लंदन स्थित स्टार्टअप नथिंग द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसमें एक ट्रांसपेरेंट डुअल-चेंबर डिजाइन दिया गया है. ईयरबड्स 11.6 मिमी ड्राइवर्स से लैस हैं. दोनो ईयरपीस में तीन- तीन एआई-संचालित माइक्रोफोन हैं, जो एक्टिव नॉइसल कैंसिलेशन (ANC) में सहायता करते हैं और बैकग्राउंड और आसपास के शोर को 40dB तक कम करने का दावा करते हैं.
Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगी 4,499 रुपये की स्मार्टवॉच
Gmail खुद लिख देगा मेल, ग्रामर और स्पेलिंग भी होगी ठीक, जानिए प्रोसेस
Blue Star 1.5 Ton Split AC आधी कीमत पर खरीदने का मौका, मिलेगी 10 साल की वारंटी
3 कारणों से आग पकड़ सकता है आपका AC, एक कारण तो बहुत आम, मत कीजिए ऐसी गलती
यह भी पढ़ें- Nothing Ear (stick) पर 1000 रुपये का डिस्काउंट, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से होगा कनेक्टकनेक्टिविटी की बात करें तो नथिंग ईयर 2 ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करते हैंय इन TWS ईयरबड्स को नथिंग एक्स ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. नथिंग ईयर 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ सेव कनेक्टिविटी के लिए गूगल फास्ट पेयर और विंडोज 10 कंप्यूटर के साथ डिवाइस को जल्दी से पेयर करने के लिए स्विफ्ट पेयर सुविधा का भी सपोर्ट करता है. डिवाइस में गेमिंग सेशन के लिए लो लैग मोड और डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है.
स्टेम पर स्क्वीज कंट्रोलनथिंग ईयर 2 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में वॉल्यूम एडजस्टमेंट, प्ले/पॉज और नॉइज कैंसलेशन मोड्स के बीच स्विच करने के लिए स्टेम पर स्क्वीज कंट्रोल की सुविधा दी गई है. इन गेस्चर को नथिंग एक्स ऐप के माध्यम से भी कस्टमाइज किया जा सकता है.
33mAh की बैटरीनथिंग ईयर 2 ईयरबड्स प्रत्येक ईयरपीस के अंदर 33mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस 485mAh बैटरी को सपोर्ट करता है, जो 2.5W तक वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. TWS ईयरबड्स को डस्ट और वाटर रसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिली है, जबकि केस को IP55 रेटिंग दी गई है.
.
Tags: Nothing Ear 1, Tech news, Tech News in hindi, Technology