नई दिल्ली. डिजिटल और पोर्टेबल गैजेट्स ब्रांड पोर्टोनिक्स ने अपना नया वियरेबल Kronos X4 का लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच फैशन और फिटनैस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. यह स्मार्टवॉच प्रीमियम मैटल बॉडी, बड़े स्क्वेयर डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स जैसे ब्लूटुथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, हेल्थ मॉनिटरिंग से लैस है. Kronos X4 में 1.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह स्क्वेयर डायल और स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ आती है. इसे 24/7 आसानी से पहना जा सकता है.
इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं. इसके बड़े स्क्वेयर डायल के नीचे इंटेलीजेन्ट सेंसर्स हैं जिनकी मदद से आप 24/7 अपनी हेल्थ एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं. यह वॉच आपके हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SPO2) के साथ-साथ स्लीप पैटर्न को भी मॉनिटर करती है.
ब्लूटुथ कॉलिंग
पोर्टोनिक्स की नई स्मार्टवॉच आपको टेक्स्ट, मैसेज और कॉल्स के नोटिफिकेशन भी देती है. आप ब्लूटुथ (V5.0) के जरिए वॉच से सीधे कॉल कर सकते हैं और इसके इन-बिल्ट HD स्पीकर एवं माइक्रोफोन के साथ बेहतरीन कॉलिंग का अनुभव पा सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी कलाई से अपने स्मार्टफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं, ट्रैक बदल सकते हैं, वॉल्युम एडजस्ट कर सकते हैं और सिर्फ एक टच के साथ इन सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
स्पिन करते हुए तेजी से शेक क्यों करती है वाशिंग मशीन? अभी चेक कर लीजिए 3 चीजें
हवाई जहाज की तरह अब हवा में उड़ेगी बाइक, जापानी स्टार्टअप ने किया कारनामा
दिनभर फोन हाथ में रहता है तो क्यों न कुछ कमाई कर लें, अमेजन पर जीतें 2500 रु
सबकी वाट लगाने आ रहा है खास ईयरबड, राह चलते हर कोई पूछेगा कान में क्या लगाया
यह भी पढ़ें- ‘ब्लैक फ्राइडे’ सेल में सैमसंग ने फोन की कीमत 40,000 रुपये तक घटाई, देखें कब तक है ऑफर
24 घंटे पहन सकते हैं वियरेबल
यह स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाईड वॉटर, स्वेट एवं डस्ट रेजिस्टेन्ट है. इसको आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. इसे 24/7 आसानी से पहना जा सकता है. यह वॉच कई स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, जो आपको फिट रहने और एक्टिव लाइफ स्टाइल जीने में मदद करते हैं.
कीमत और उपलब्धता
पोर्टोनिक्स Kronos X4 डिस्काउन्ट के साथ 2,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह 1 साल की वारंटी के साथ आती है. यूजर इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology