लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / तकनीक /

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च की ब्लूटुथ कॉलिंग वाली ‘Kronos X4’ स्मार्टवॉच, मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च की ब्लूटुथ कॉलिंग वाली ‘Kronos X4’ स्मार्टवॉच, मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

पोर्टोनिक्स ने अपना नया वियरेबल Kronos X4 का लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं. इसके बड़े स्क्वेयर डायल के नीचे इंटेलीजेन्ट सेंसर्स हैं जिनकी मदद से आप 24/7 अपनी हेल्थ एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं.

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च की ब्लूटुथ कॉलिंग वाली ‘Kronos X4’ स्मार्टवॉच

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च की ब्लूटुथ कॉलिंग वाली ‘Kronos X4’ स्मार्टवॉच

हाइलाइट्स

पोर्टोनिक्स की नई स्मार्टवॉचट Kronos X4 लॉन्च हो गई है.
स्मार्टवॉच ब्लूटुथ कॉलिंग और कई हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
नई स्मार्टवॉच आपको टेक्स्ट, मैसेज और कॉल्स के नोटिफिकेशन भी देती है.

नई दिल्ली. डिजिटल और पोर्टेबल गैजेट्स ब्रांड पोर्टोनिक्स ने अपना नया वियरेबल Kronos X4 का लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच फैशन और फिटनैस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. यह स्मार्टवॉच प्रीमियम मैटल बॉडी, बड़े स्क्वेयर डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स जैसे ब्लूटुथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, हेल्थ मॉनिटरिंग से लैस है. Kronos X4 में 1.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह स्क्वेयर डायल और स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ आती है. इसे 24/7 आसानी से पहना जा सकता है.

इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं. इसके बड़े स्क्वेयर डायल के नीचे इंटेलीजेन्ट सेंसर्स हैं जिनकी मदद से आप 24/7 अपनी हेल्थ एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं. यह वॉच आपके हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SPO2) के साथ-साथ स्लीप पैटर्न को भी मॉनिटर करती है.

ब्लूटुथ कॉलिंग
पोर्टोनिक्स की नई स्मार्टवॉच आपको टेक्स्ट, मैसेज और कॉल्स के नोटिफिकेशन भी देती है. आप ब्लूटुथ (V5.0) के जरिए वॉच से सीधे कॉल कर सकते हैं और इसके इन-बिल्ट HD स्पीकर एवं माइक्रोफोन के साथ बेहतरीन कॉलिंग का अनुभव पा सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी कलाई से अपने स्मार्टफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं, ट्रैक बदल सकते हैं, वॉल्युम एडजस्ट कर सकते हैं और सिर्फ एक टच के साथ इन सभी फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  ‘ब्लैक फ्राइडे’ सेल में सैमसंग ने फोन की कीमत 40,000 रुपये तक घटाई, देखें कब तक है ऑफर

24 घंटे पहन सकते हैं वियरेबल
यह स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाईड वॉटर, स्वेट एवं डस्ट रेजिस्टेन्ट है. इसको आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. इसे 24/7 आसानी से पहना जा सकता है. यह वॉच कई स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, जो आपको फिट रहने और एक्टिव लाइफ स्टाइल जीने में मदद करते हैं.

कीमत और उपलब्धता
पोर्टोनिक्स Kronos X4 डिस्काउन्ट के साथ 2,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह 1 साल की वारंटी के साथ आती है. यूजर इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology

FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 07:31 IST
अधिक पढ़ें