लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / तकनीक /

Twitter News: 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक, नहीं मिला हैकर्स का सुराग, लोगों की बढ़ी टेंशन

Twitter News: 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक, नहीं मिला हैकर्स का सुराग, लोगों की बढ़ी टेंशन

Twitter India Safety News: ट्विटर के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक कर लिए हैं. चिंता करने वाली बात यह है कि अब तक हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल ट्विटर ने भी मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक सांकेतिक तस्वीर)

20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक हो गए हैं.
इन एड्रेस को ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया गया है.
आशंका है कि इस डेटा को एलन मस्क ट्विटर अधिग्रहण से पहले चोरी हुआ है.

नई दिल्ली. ट्विटर यूजर्स की प्राइवसी को लेकर एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बड़ा खुलासा किया है. रिसर्चर ने दावा किया है कि हैकर्स ने सिक्योरिटी सिक्योरिटी में सेंध लगाकर 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक कर लिए हैं. इतना ही नहीं हैकर्स ने इसे एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट भी कर दिया है. इस खबर के आने के बाद ट्विटर यूजर्स काफी चिंतत हैं. फिलहाल, हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही इस बारे में कोई जानकारी है कि इस डेटा को कब हैक किया गया.

इसको लेकर इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से इस घटना से बहुत सारी हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा. यह बहुत बड़ी लीक है.’ फिलहाल ट्विटर ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

यह भी पढ़ें- ट्विटर से कमाई बढ़ाने में जुटे एलन मस्क, राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन में दी ढील

बता दें कि गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था. गैल ने अपनी पोस्ट में कहा थी कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

ट्रॉय हंट ने देखीा स्क्रीनशॉटइसके अलावा ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने भी लीक हुए डेटा का स्क्रीनशॉटन देखा. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कि यूजर्स के जिस डेटा को लीक किया गया है, यह वही है.

नहीं मिला हैकर्स का सुरागउल्लेखनीय है कि अब तक डेटा चोरी करने वाले हैकर्स की न तो पहचान हो सकी है और न ही उसकी लोकेशन को लेकर कोई सुराग मिलगा है. इस बीच यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह डेटा एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले चोरी किया गया हो.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Hackers, Tech news, Tech News in hindi, Tweet, Twitter

FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 08:41 IST
अधिक पढ़ें