आगरा. आगरा के आरटीओ विभाग का विवादो में गहरा नाता रहा है. एक और विवाद आगरा आरटीओ (Agra RTO) से जुड़ता हुआ दिखाई दिया है. मामला पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) की पत्नी और सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर नूतन ठाकुर से जुड़ा हुआ है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर का ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी पाया गया है, जिसकी जानकारी तब हुई जब लाइसेंस को रिन्यूअल के लिए आरटीओ ऑफिस भेजा गया. जब विभाग में लाइसेंस के कागजात की खोजबीन की गई तो लाइसेंस फर्जी पाया गया. इस मामले में नूतन ठाकुर ने एसएसपी आगरा को अवगत कराया है और कार्रवाई की बात कही है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आगरा में तैनाती के दौरान अपनी पत्नी नूतन ठाकुर का लाइसेंस बनवाया था. 3 जून 2022 को लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई. इसके बाद लाइसेंस को नवीनीकरण कराने के लिए लाइसेंस नंबर 117/AG/06 के लिए जानकारी की तो पाया कि इस नंबर पर किसी और का लाइसेंस मौजूद है और नूतन ठाकुर का लाइसेंस फर्जी है. आगरा के आरटीओ विभाग के रजिस्टर में चेक भी किया गया, जिसमें उनके लाइसेंस की फीस जमा नहीं थी और न ही ब्योरा दिया गया था.
2008 तक के ज्यादातर लाइसेंस फर्जी
आगरा के एआरटीओ एके सिंह ने News 18 हिंदी को बताया कि 1998 से लेकर 2008 तक कार्ड वाले कई लाइसेंस बनाए गए थे, जिसमें से ज्यादातर लाइसेंस फर्जी पाए गए हैं. इनका विभाग में कोई लेखा जोखा नहीं है. इसमें एक लाइसेंस डॉक्टर नूतन ठाकुर का भी है. नूतन ठाकुर के लाइसेंस का ब्यौरा भी विभाग में नहीं है और फीस रजिस्टर में भी कोई फीस जमा नहीं है. हालांकि उस समय यह लाइसेंस किसके द्वारा बनाया गया और किसने बनवाया है अभी इसकी जानकारी नहीं है.
1857 की क्रांति की गवाह रही है आगरा की सोंठ मंडी, क्रांतिकारियों ने ब्रितानिया हुकूमत की हिला दी थीं चूलें
जब आगरा के इन क्रांतिकारियों ने लाल किले पर फहरा दिया था तिरंगा, इग्लैंड तक पहुंची धमक
Muharram 2022: आगरा में 2 साल बाद बना सबसे बड़ा ताजिया, दुआ मांगने वाले की हर मुराद होती है पूरी
Raksha Bandhan 2022: यूपी की जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को करना होगा यह काम, जानें क्या
आगरा में धूल खा रहा है गांधी जी का ऐतिहासिक स्मारक, यहां एक तिरंगा तक नहीं लगा!
PHOTOS: आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबी ताजनगरी, तिरंगे की रोशनी से जगमग हुआ आगरा का किला
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आगरा की इस इमारत में 11 दिन रुके थे गांधी, गाया था वैष्णव जन तो तेने...
PHOTOS: आगरा में यमुना की लहरों के बीच लहराया तिरंगा, मेयर नवीन जैन ने निकाली अनोखी यात्रा
आगरा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों पर लगा हत्या का आरोप
Agra: तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं आगरा की ऐतिहासिक इमारतें, अद्भुत नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
एसएसपी से की पूरे मामले की शिकायत
नूतन ठाकुर ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमे उन्होंने पूरे मामले का वर्णन किया है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए जब आगरा के आरटीओ में लाइसेंस भेजा गया तो वहां पता चला कि यह लाइसेंस फर्जी है. इसके संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Agra news, Agra RTO Department, Fake news, IPS Officer, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government