टिकट चेक रहा था TT, तभी पहुंची RPF, बोली-‘बैग चेक कराइए’, खुलते ही कोच में भागमभाग
Indian Railways- ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की गतिविधियां आसपास के लोगों को संदिग्ध लगी. यह सलिसिला काफी देर तक चलता रहा. इससे शक और पुख्ता हो गया. इसकी जानकारी टीटी को दी गयी, टीटी ने आरपीएफ बुलाकर जांच कराई तो मामला सामने आया.
आगरा. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा स्टेशन से ट्रेन ग्वालियर की ओर बढ़ रही थी. टीटी कोच में टिकटों की जांच कर रहा था. उसी दौरान कोच में एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. आसपास के यात्रियों ने इसकी सूचना टीटी को दी. टीटी ने कोच में मौजूद आरपीएफ दस्ते को बुलाया. आरपीएफ जवान भागकर बताई गयी सीट नंबर पर पहुंचे. उन्होंने यात्री से कहा बैग चेक कराइए. यह सुनते ही यात्री परेशान हो उठा. दोबारा जवानों ने सख्ती से कहा कि बैग खोलिए. यात्री ने बैग खोला, इसके बाद कोच में भागमभाग मच गयी.

उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार यात्रियों के सामान चोरी को रोकने, चोरी में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस( जीआरपी) द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. रेलवे के अनुसार आगे भी इस तरह का अभियान चलते रहेंगे.
आगरा स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद यहां से चढ़ने वाले यात्रियों की टिकटों की जांच टीटी कर था. चूंकि कोच में ज्यादातर यात्रियों के टिकटों की जांच हो चुकी थी, इसलिए टीटी उन्हीं यात्रियों के पास जा रहा था, जो लोग आगरा से सवार हुए थे. इसी दौरान कोच के एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लग रहीं थीं. आसपास के यात्रियों ने पहले ध्यान नहीं दिया लेकिन यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा तो जरूर पुख्ता हो गया कि कुछ गड़बड़ है.
चूंकि उसी दौरान टीटी भी कोच में आ गया था तो यात्रियों ने रोककर उससे पूरा मामला बताया. टीटी ने आरपीएफ को बुलाया. आरपीएफ ने उसके बैग की जांच की उसमें कई मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने नाम विजय बताया और सभी मोबाइल फोन ट्रेन से चोरी करने की बात स्वीकारी है. सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करता था. इसके बाद इसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया.


