Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

टिकट चेक रहा था TT, तभी पहुंची RPF, बोली-‘बैग चेक कराइए’, खुलते ही कोच में भागमभाग

Written by:
Last Updated:

Indian Railways- ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की गतिविधियां आसपास के लोगों को संदिग्‍ध लगी. यह सलिसिला काफी देर तक चलता रहा. इससे शक और पुख्‍ता हो गया. इसकी जानकारी टीटी को दी गयी, टीटी ने आरपीएफ बुलाकर जांच कराई तो मामला सामने आया.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

आगरा. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के आगरा स्‍टेशन से ट्रेन ग्‍वालियर की ओर बढ़ रही थी. टीटी कोच में टिकटों की जांच कर रहा था. उसी दौरान कोच में एक यात्री की गतिविधियां संदिग्‍ध लगीं. आसपास के यात्रियों ने इसकी सूचना टीटी को दी. टीटी ने कोच में मौजूद आरपीएफ दस्‍ते को बुलाया. आरपीएफ जवान भागकर बताई गयी सीट नंबर पर पहुंचे. उन्‍होंने यात्री से कहा बैग चेक कराइए. यह सुनते ही यात्री परेशान हो उठा. दोबारा जवानों ने सख्‍ती से कहा कि बैग खोलिए. यात्री ने बैग खोला, इसके बाद कोच में भागमभाग मच गयी.

टिकट चेक रहा था TT, तभी पहुंची RPF, बोली-बैग चेक कराइए, खुलते ही भागमभाग मची
भारतीय रेलवे बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अनुसार यात्रियों के सामान चोरी को रोकने, चोरी में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस( जीआरपी) द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. रेलवे के अनुसार आगे भी इस तरह का अभियान चलते रहेंगे.

आगरा स्‍टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद यहां से चढ़ने वाले यात्रियों की टिकटों की जांच टीटी कर था. चूंकि कोच में ज्‍यादातर यात्रियों के टिकटों की जांच हो चुकी थी, इसलिए टीटी उन्‍हीं यात्रियों के पास जा रहा था, जो लोग आगरा से सवार हुए थे. इसी दौरान कोच के एक यात्री की  गतिविधियां संदिग्‍ध लग रहीं थीं. आसपास के यात्रियों ने पहले ध्‍यान नहीं दिया लेकिन यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा तो जरूर पुख्‍ता हो गया कि कुछ गड़बड़ है.

चूंकि उसी दौरान टीटी भी कोच में आ गया था तो यात्रियों ने रोककर उससे पूरा मामला बताया. टीटी ने आरपीएफ को बुलाया. आरपीएफ ने उसके बैग की जांच की उसमें कई मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने नाम विजय बताया और सभी मोबाइल फोन ट्रेन से चोरी करने की बात स्‍वीकारी है. सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करता था. इसके बाद इसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जाकर एजुकेशन की रिपोर्टिंग की. आमजन से जुड़े कई मुद्दों पर की गयी ग्राउंड रिपोर्ट चर्चा की विषय बन चुकी हैं. रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्‍क पर काम करने का भी अनुभव है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
टिकट चेक रहा था TT, तभी पहुंची RPF, बोली-‘बैग चेक कराइए’, खुलते ही भागमभाग मची
और पढ़ें

फोटो

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

और देखें

ताज़ा समाचार

भारत की जीत के लिए अयोध्या में यज्ञ, संत बोले- भारत की बेटियां रचेंगी इतिहास

Live: प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, पढ़ें अहम खबरें

आगरा सिर्फ ताजमहल नहीं, मिठाइयों का भी है तिलिस्म, खुर्चन से लेकर लस्सी तक

काशी को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, जल्द दौड़ेगी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन

जिस बेटे के नाम से शुरू किया 'बीड़ी का कारोबार', उसी ने गोली मारकर कर दी हत्या

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल