लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Agra News: सावधान! आगरा की सड़कों पर घूम रहा 'यमराज', ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो...

Agra News: सावधान! आगरा की सड़कों पर घूम रहा 'यमराज', ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो...

इन दिनों ताजनगरी के चौराहों पर यमराज का रूप धारण किए कलाकार आपको मिल जाएगा, जो ट्रैफिक रूल्स समझाता है. अगर आपने नियम तोड़ा तो फिर आपको पहले यमराज से निपटना पड़ेगा.

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा: इन दिनों आगरा की सड़कों पर यमराज घूम रहे हैं. अगर आपकी दोपहिया या चार पहिया गाड़ी के सामने अचानक से यमराज के भेष में कोई आ खड़ा हो तो चौंकिएगा नहीं. यह असली का यमराज नहीं है, बल्कि एक कलाकार है, जो आगरा पुलिस के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रहा है.

एल यू स्मार्ट फाइनेंस बैंक और अजमेर के अपना थिएटर के कलाकार चौराहों पर खड़े होकर लोगों से सीट बेल्ट, हेलमेट और ट्रैफिक रूल का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं. ऐसा ही नजारा आगरा के हरी पर्वत चौराहे पर देखने को मिला, जहां पर यमराज की कॉस्ट्यूम पहनकर सुनील नाम का कलाकार उन लोगों के सामने खड़ा हो जाता जो ट्रैफिक रूल तोड़ते हैं. बाकायदा उनके साथ सेल्फी भी लेता आता है.

पुलिस छोड़ देगी, लेकिन यमराज से कैसे बचोगे?
यमराज की कॉस्ट्यूम में जो कलाकार है, उसका नाम सुनील कुमार है. सुनील कुमार अजमेर के रहने वाले हैं और अपना थिएटर से जुड़े हैं. आगरा की एक प्राइवेट बैंक के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रहे हैं. उनकी कई टीमें काम कर रही हैं. उन्होंने आगरा के हरि पर्वत चौराहे पर आगरा पुलिस के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझाया. सुनील कहते हैं कि “अगर आप ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करेंगे तो आपको एक बार शायद पुलिस छोड़ दे, लेकिन यमराज नहीं छोड़ सकते”. इसलिए अपने लिए नहीं तो अपने परिवार के लिए ट्रैफिक रूल्स का पालन करें.

बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट
कलाकार सुनील कहते हैं कि हर साल रोड एक्सीडेंट में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसमें हमारी और आपकी लापरवाही है. हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं. अगर हम गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट और जरूरी नियमों का पालन करें. घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

15 सालों से जुड़े हैं थिएटर से
सुनील थियेटर की दुनिया से पिछले 15 सालों से जुड़े हैं. उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल किए हैं, जिसमें क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया भी शामिल है. उनकी चार टीम आगरा में है, जो लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही है. इसके साथ ही हर दिन हर चौराहे पर वह लोगों को यमराज की कॉस्ट्यूम पहन कर ट्रैफिक रूल के बारे में जागरूक करते हैं. अगला प्लान उनका आगरा के सेल्फी पॉइंट का है, जहां पर वह लोगों को यमराज बनकर ट्रैफिक रूल समझाएंगे.

.

Tags: Agra news, UP news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 12:01 IST
अधिक पढ़ें