लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Prayagraj: माघ मेला में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा 21 वर्षीय संत, कही ये बड़ी बात

Prayagraj: माघ मेला में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा 21 वर्षीय संत, कही ये बड़ी बात

Prayagraj News: संत कृष्ण दास ने 12हवीं तक की पढ़ाई भी की है. खास बात यह भी है कि उन्होंने कुछ महीने तक प्राइवेट नौकरी भी किया. लेकिन उनका मन बाल्यकाल से ही अध्यात्म की ओर अग्रसर रहता था.

रिपोर्ट- अमित सिंह

प्रयागराज: छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री (Dhirendra Krishna Shastri) दिव्‍य दरबार और कथित चमत्‍कारों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्‍हें तारीफ के साथ ही आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज में एक संत ने धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री को लेकर बड़ी बात कही है. पढ़िए रिपोर्ट.

सनातन के ऊपर आरोप लगाना बहुत सहज हो गया है, क्योंकि हम वसुधैव कुटुंबकम का अनुसरण करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री के पहले भी बागेश्वर धाम अपनी शक्तियों के लिए प्रसिद्ध रहे हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जो आजकल सोशल मीडिया पर गलत तरीके से परोसा जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री महाराज बेहद निश्चल व्यक्ति हैं. उनके ऊपर बालाजी सरकार की कृपा है. उनके जीवन का मकसद केवल सनातन धर्म की रक्षा करना और इसे प्रगति पर ले जाना है. कुछ लोग रंजिशन उन्हें बदनाम कर रहे हैं, जो कतई सनातन के लिए उचित नहीं है. यह कहना है माघ मेले में आए 21 वर्षीय युवा संत कृष्ण दास त्यागी जी का.

लोगों को जागरूक कर रहे संत
संत महाराज माघ मेले में घूम घूम कर लोगों को धीरेंद्र शास्त्री के प्रति श्रद्धा सद्भाव रखने की बातें बता रहे हैं. खास बात यह है कि उनके तथ्यों और उनके आकर्षण स्वरूप लोगों को तेजी से प्रभावित कर रहा है. मूलतः मिर्जापुर के रहने वाले कृष्ण दास त्यागी 11 साल से धर्म के क्षेत्र में साधना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 99 फीसद संत समाज धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के साथ खड़े हैं. उनको बदनाम करने के लिए केवल यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसके लिए मैं माघ मेले में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहा हूं. उन्हें सही तथ्यों से अवगत करा रहा हूं.

12वीं तक संत कृष्ण दास ने की पढ़ाई
संत कृष्ण दास ने 12हवीं तक की पढ़ाई भी की है. खास बात यह भी है कि उन्होंने कुछ महीने तक प्राइवेट नौकरी भी किया. लेकिन उनका मन बाल्यकाल से ही अध्यात्म की ओर अग्रसर रहता था. 12वीं के बाद उन्होंने पूर्ण रूप से धर्म क्षेत्र में जाने का फैसला ले लिया. अब उन्हें घर परिवार का मोह माया नहीं बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेम भाव है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Allahabad news, Hindu Organization, Prayagraj News, UP news

FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 10:23 IST