कौशांबी. सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में हराकर पल्लवी पटेल ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस परिणाम ने उनका राजनीतिक कद भी ऊंचा कर दिया था. लेकिन, मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के प्रचार के लिए पार्टी द्वारा नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. पल्लवी पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे अभी तो प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. उन्होंने कहा है कि मैनपुरी के प्रचार में मेरी जरूरत है या नहीं, यह पार्टी नेतृत्व और संगठन को तय करना है.
पल्लवी पटेल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व अगर चाहेगा तो मैनपुरी में प्रचार करने के लिए जरूर जाऊंगी. लेकिन, पार्टी लीडरशिप ने फिलहाल मुझे वेटिंग में ही डाल रखा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पार्टी नेतृत्व इस मामले में उचित समय पर कोई फैसला जरूर लेगा. पल्लवी पटेल ने यह भी कहा है कि पार्टी नेतृत्व को मेरी क्षमता के बारे में जानकारी है और हो सकता है कि वह किसी खास मौके का इंतजार कर रहा हो.
पल्लवी पटेल ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि हो सकता है कि नेतृत्व मुझे कोई एक ऐसा वार करने के लिए भेजें जिसका जबरदस्त असर देखने को मिले. उन्होंने कहा है कि पार्टी नेतृत्व और संगठन का जब निर्देश होगा तभी प्रचार के लिए जाऊंगी. उन्होंने कहा है कि मैं खानापूर्ति में कतई यकीन नहीं रखती हूं. पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरे चुनाव प्रचार में डिंपल यादव खुद आई थीं. इसलिए मुझे भी मैनपुरी जाना चाहिए था, लेकिन पार्टी नेतृत्व के कहे बिना जाना उचित नहीं होगा.
प्रयागराज आकर जानें अपने पूर्वजों का इतिहास, पंडा जी के पास है तमाम जानकारियां
UP Board Exam: विज्ञान का 70 नंबरों का होगा एग्जाम, अच्छे नंबरों के लिए करना होगा ये काम
Prayagraj: प्रेगनेंट महिलाओं को बिना डोनर मुफ्त में मिलेगा खून, तीमारदारों को मिली बड़ी राहत
कौन सा एकमात्र वस्त्र धारण करती हैं महिला नागा साधु, कितना कठिन जीवन जीती हैं
Tragic Love Story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, मंदिर में थामा हाथ और वैलंटाइंस वीक में लगा ली फांसी
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा कहां होगी? यहां देखें एडमिट कार्ड से जुड़ा जरूरी अपडेट
Ramcharitmanas Row: सपा के इस मुस्लिम नेता ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए
प्रयागराज: अनूठी है 18 सालों तक सिर पर अग्नि रखकर तप करने की परंपरा, नियम टूटा तो...
Azab-Ghazab: इस मंदिर में जूते-चप्पल चोरी होने से मिलती है सुख-शांति, जानिए इससे जुड़ी मान्यता
पुण्यतिथि : कितनी थी नेहरू के पिता की कमाई, मशहूर हैं जिनके ठाट-बाट के किस्से
25 साल की कथावाचक...विज्ञान की पढ़ाई के बाद राधिका ने अपनाया धर्म का रास्ता
पल्लवी पटेल ने कहा मैं भविष्यवक्ता तो नहीं जो बता सकूं कि उपचुनाव नतीजे क्या आएंगे. लेकिन, मेरी इच्छा है कि जिन तीन जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उन सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दल को बड़ी जीत मिले और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़े. हालांकि, चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी नहीं भेजे जाने पर पल्लवी पटेल ने खुलकर तो विरोध नहीं जताया है, लेकिन इशारों में अपनी नाराजगी जरूर जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dimple Yadav, Mainpuri News, Pallavi Patel, Prayagraj, UP politics