अमित सिंह
प्रयागराज. अपनी तथाकथित शक्तियों के कारण विवादों में घिरे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी दो फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहली बार दरबार लगाएंगे. सुरक्षा के कारण उन्हें प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिल रही थी. लेकिन शुक्रवार को उन्हें कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी गई. प्रयागराज के संतों ने उनके इस कार्यक्रम का समर्थन किया है. वहीं, कुछ ने विरोध भी किया है
दो फरवरी को दोपहर लगभग 12 बजे से तीन बजे तक धीरेंद्र शास्त्री संगम नगरी में रहेंगे. इसके बाद वो शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के सोना भवन में दरबार लगाकर भक्तों की अर्जी सुनेंगे. कार्यक्रम के आयोजक इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने यह दावा किया है. उन्होंने इस बाबत प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति की चिट्ठी मीडिया को दिखाया.
इंद्रदेव शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर ली गई है. यहां 31 जनवरी से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश दिनेश लाल निरहुआ, भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी भी मौजूद होंगी. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कार्यक्रम में सवा लाख से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना है.
इससे पहले, गुरुवार को मीडिया में खबर आई थी कि पंडित शास्त्री के कार्यक्रम को सुरक्षा के कारण से अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद प्रशासन की ओर से शुक्रवार को उन्हें लेटर जारी कर दिया गया.
सुरक्षा बना है बड़ा मुद्दा
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रयागराज आने को लेकर मुद्दा गर्म है. सबसे बड़ा सवाल उनकी सुरक्षा का है. उनके मेले में आने से भीड़ की अधिकता हो सकती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चिंतित है. यही कारण है कि पहले प्रशासन इसकी अनुमति देने को तैयार नहीं था.
संतो ने किया था समर्थन
तीन दिन से प्रयागराज में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में देशभर से आए संतों और महात्माओं ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भरपूर समर्थन दिया है. उनके समर्थन में सभी महात्मा ने एकजुटता दिखाई है. संत सम्मेलन में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सम्मेलन में नाराजगी व्यक्त की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prayagraj News, Sant Sammelan, Up news in hindi, UP police