लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

अमेठी में शक और हैवानियत का खौफनाक अंत, जानिए रिहाना ने उस्मान को क्यों मार डाला?

अमेठी में शक और हैवानियत का खौफनाक अंत, जानिए रिहाना ने उस्मान को क्यों मार डाला?

अमेठी पुलिस ने चार दिन पहले हुए पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर लिया है. उसकी कातिल उसकी बड़ी मां रिहाना ही निकली. उसने मासूम उस्मान को नहर के पानी में मुंह डुबाकर मार डाला.

पप्पू पांडेय/अमेठी. रिश्तों के बीच जब शक और हैवानियत आ जाती है तो उसका अंजाम बेहद खौफनाक होता है. अपनों के बीच अविश्वास न केवल रिश्तों में दूरियां ला देता है, बल्कि कई बार इसका खामियाजा बेकसूर और मासूमों को भी भुगतना पड़ता है. पांच साल के बच्चे की हत्या का मामला भी ऐसा है. उसका कातिल कोई नहीं, बल्कि उसकी सगी चाची है. वह इस बात से खफा थी कि उसका पति अपनी बेटी के बजाए देवरानी के बेटे को ज्यादा प्यार करता है. इसके चलते ही उसने अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया.

अमेठी पुलिस ने चार दिन पहले हुए पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर लिया है. उसकी कातिल उसकी बड़ी मां रिहाना ही निकली. उसने मासूम उस्मान को नहर के पानी में मुंह डुबाकर मार डाला. हत्या के एक दिन बाद ही उस्मान की मां ने अपनी जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले की गहन छानबीन की तो खुलासा हुआ कि 27 जनवरी को रिहाना अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी. उस दौरान उस्मान भी पीछे आ रहा था. मौका देखकर उसने अपने भतीजे को मार डाला.

जानिए क्या थी हत्या की बजह?
मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर गांव के इस मामले में आरोपी रिहाना की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के कपड़े भी बरामद कर लिए है. रिहाना ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका पति अपनी बेटी के बजाए उस्मान को ज्यादा प्यार करते थे. घर में यदि कोई भी सामान पहले आता था तो वह बेटी के बजाए उस्मान को पहले देते थे. उसे यह बात बहुत खटकती थी. इसी वजह से उसने अपने ही भतीजे को मार डाला. वहीं अमेठी जिले की मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 32/23 में धारा 302, 201 मोहनगंज कोतवाली में दर्ज किया था. हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहनगंज थाना प्रभारी ज्ञान चंद्र शुक्ला, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल रितु शामिल हैं.

आरोपी ने कबूला जुर्म
वहीं पूरे मामले पर मोहनगंज थाना प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया शुक्रवार को रेहाना ने ही बालक को खोजने के दौरान बताया था कि एक बाबा ने उन्हें उस्मान को किसी नाले के पास होने की बात कही है. फिर रेहाना ही ड्रेन तक गई और उस्मान का शव लेकर बाहर आई. घटना करने की बात स्वीकार करने के बाद पुलिस ने रेहाना का चालान कर न्यायालय भेज दिया है. बड़ी मां द्वारा मासूम की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Amethi news, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:18 IST
अधिक पढ़ें