रिपोर्ट : आदित्य कृष्ण
अमेठी . चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है. ऐसे में माता मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है. भक्त अपनी अलग-अलग मान्यताएं और अरदास लेकर मां भवानी के दर पर पहुंच रहे है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं भी इस कार्य से अछूती नहीं है. अमेठी में एक संस्था द्वारा मंदिरों में पूजन सामग्री के साथ फल और प्रसाद वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है. यह कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. संस्था के कार्यकर्ता मंदिरों तक जाते है और वहां पर पूजन सामग्री देकर मां भवानी से सुख-समृद्धि की कामना करते है.
इस संस्था द्वारा अमेठी जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के मंदिरों में पूजन सामग्री भेजी जा रही है. गौरीगंज के दुर्गन भवानी धाम,बूढन माता मन्दिर ,माता मवई धाम, माता संतोषी देवी धाम के साथ अमेठी के शक्तिपीठ कालिकन धाम,देवीपाटन धाम, हनुमानगढ़ी धाम के साथ मुसाफिरखाना के मां हिंगलाज धाम,कामाख्या माता मंदिर के साथ तिलोई के अष्टभुजा धाम के साथ अहोरवा देवी मंदिर और अन्य छोटे छोटे मंदिरों पर पूजन सामग्री और उत्थान सेवा समिति की किट पहुंच रही है.
तुलसी की खेती से सिर्फ 90 दिन में होगी लाखों की कमाई, किसान होंगे मालामाल
क्या है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ? जानिए कारीगरों का कैसे मिलेगा लाभ
बहन समेत आठ बच्चों को सांड से बचाने वाले दिव्यांश को मिला राष्ट्रीय बाल पुर
बिहार का ATM फ्रॉड गैंग पकड़ाया, फर्जी हेल्प लाइन नंबर लगा कर करते थे शिकार
धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित है संस्था
अमेठी में उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता लगातार ऐसे धार्मिक कार्यों और पूजन पाठ का कार्य कराते रहते है. उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन सामग्री भेजने के साथ भंडारे का आयोजन और धर्म-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्य लगातार किया जाता है. वहीं इस पहल को लेकर संगठन के पदाधिकारी मुन्ना जी ने बताया कि यह संस्था लगातार धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. हम सब मंदिरों की पहले सूची बनाते हैं. फिर बाद में उन मंदिरों पर पहुंचकर पूजन सामग्री और यह किट भेजते हैं. कई वर्षों से लगातार काम जारी है
.
Tags: Basti news, Uttar Pradesh News Hindi