लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Ayodhya: मठ-मंदिर ही नहीं, अब इससे भी होगी अयोध्या की वैश्विक पहचान, प्रशासन का यह है प्लान

Ayodhya: मठ-मंदिर ही नहीं, अब इससे भी होगी अयोध्या की वैश्विक पहचान, प्रशासन का यह है प्लान

अयोध्या में प्रभु राम के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक और पौराणिक कुडों का जीर्णोद्धार हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जो कुंड जर्जर अवस्था में हैं, उनका जीर्णोद्धार करा कर उसके वास्तविक गौरव को फिर से जीवंत किया जाये

  • News18Hindi 
  • Last Updated :

सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या प्राचीण अवशेषों से भरी पड़ी है. प्राचीन धरोहरों को समेटे अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का लगातार प्रयास चल रहा है. एक तरफ जहां भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, दूसरी तरफ प्रभु राम के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक और पौराणिक कुडों का जीर्णोद्धार हो रहा है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जो कुंड जर्जर अवस्था में हैं, उनका जीर्णोद्धार करा कर उसके वास्तविक गौरव को फिर से जीवंत किया जाये.

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु जब अयोध्या पहुंचते हैं तो वो अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन के साथ-साथ उनके जीवन से जुड़े प्राचीन धरोहर से भी रूबरू होते हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश देश-दुनिया से आने वाले राम भक्तों को प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ-साथ अयोध्या के पौराणिकता से भी परिचय कराना है. जिसके कारण पौराणिक कुंडों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.

कुंड की पौराणिकता को किया जाएगा प्रदर्शित

स्थानीय निवासी नीतीश कुमार बताते हैं कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए व्यापक प्लान तैयार किया गया है. चाहे सड़कों का चौड़ीकरण हो या फिर जितने भी हैं पौराणिक कुंड हों, सभी को रेनोवेट किया जा रहा है. पौराणिक सूर्य कुंड, खुर्ज़ कुंड, अग्नि कुंड, सीता कुंड जैसे कुडों का जीर्णोद्धार हो रहा है. योगी सरकार की मंशा है कि अयोध्या वैदिक सिटी के रूप में जानी जाए. यह अब मूर्त रूप लेता दिख रहा है.

अगले एक साल के अंदर अयोध्या में बहुत व्यापक परिवर्तन दिखेगा. शहरों के साथ-साथ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुंड हैं. उसको भी मनरेगा से रिनोवेशन कर रहे हैं. हर स्तर पर काम किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Ayodhya News, Up news in hindi, Yogi government

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 22:09 IST
अधिक पढ़ें