रिपोर्ट: संजय यादव
बाराबंकी. स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र सरकार द्वारा चलाया गया एक विशाल जन आंदोलन है जोकि पूरे देश में सफाई को बढ़ावा देता है. स्वच्छ भारत अभियान की सबसे अहम कड़ी शहर भी है. बाराबंकी जिले में शहरी लोगों के अंदर भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता नज़र आ रही है. कई सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवी युवा टोली बनाकर सरकारी कार्यालयों के बाहर व शहर के चौराहों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता बनाएं रखने का संदेश दे रहें हैं ताकि लोग गंदगी न फैलाएं और खुले में शौच न जाकर शौचालय का ही प्रयोग करें.
इस महत्वाकांक्षी मुहिम से प्रेरित होकरशहरी क्षेत्र में रहने वाले समाजसेवी युवाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं और जब भी मौका मिलता है झाड़ू उठाकर वो चाहे चौराहा हो या गली अस्पताल मंदिर सब जगह सफाई करते है. ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों के अंदर भावना बनी रहें.
लोग हो रहे जागरूक
समाजसेवी युवाओं ने बताया कि स्वच्छता के प्रति गांव हो या शहर अबहर जगह गंदगी नहीं करते और आस-पास अगर गन्दगी दिखती भी तो उसे साफ भी कर रहे हैं. लोगों से अपील भी करते हैं की कूड़ा इधर-उधर ने फेके इसे कूड़े दान में डाले जिससे गंदगी भी नही होगी, बीमारी भी नही होगी और आस पास सफाई भी रहेगी. वहीं आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोग खुले में शौच करने के बजाए शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं. जिससे आज हमारा जिलाही नही देशभी स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी हद तक स्वच्छता अपना रहा है.
.
Tags: Barabanki News, Uttar pradesh news