रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. पर्यटन को बढ़ावा देने और हेरिटेज भवन को संरक्षित करने की दिशा में बस्ती जनपद भी अपना योगदान देने जा रहा है. यहां के राजभवन को हेरिटेज भवन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे बस्ती में भी पर्यटन का विकास हो सके. बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के तौर पर बनाने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है.
बता दें कि बीते 18 फरवरी 2023 को बस्ती राजभवन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. कार्यक्रम के दौरान राजमाता आशिमा सिंह ने सीएम के सामने राजभवन को हेरिटेज के तौर पर विकसित करने की बात रखी थी.
Gold-Silver Price Today: मेरठ में सोने के भाव में गिरावट, आसमान पर चढ़ा चांदी
कान्हा नगरी में मात्र इतने में मिलता है पिज्जा, कहीं और नहीं मिलेगा ऐसा टेस्ट!
स्कूली छात्रा की छत से गिर कर संदिग्ध मौत, प्रिंसिपल व टीचर पर गैंगरेप का आरोप
बिहार का ATM फ्रॉड गैंग पकड़ाया, फर्जी हेल्प लाइन नंबर लगा कर करते थे शिकार
सीएम ने लिया संज्ञान
राजमाता द्वारा भवन को हेरिटेज के रूप में विकसित करने के पहल का मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वतः संज्ञान में लिया और मौके पर मौजूद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को फौरन रूप रेखा तैयार करने का आदेश दिया था.
डीएम बस्ती ने एसडीएम सदर और ईओ नगर पालिका को रिर्पोट तैयार करने का निर्देश दिया और जिला प्रशासन द्वारा राजभवन के आसपास के तालाब का सीमांकन किया गया. राजभवन के पिछले हिस्से में स्थित झाड़ियां और उसमे हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर लीगई.
अब राजभवन को हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल धरातल पर दिखनी शुरू हो गई है. अयोध्या के साथ साथ आस पास के जिलों का विकास भी सरकार की प्राथमिकता है खासकर धार्मिक और पर्यटन स्थल, जिससे अयोध्या सहित आस पास के सभी क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के रूप में विकसित हो सके.
राजा भैया का है ससुराल
बस्ती राजभवन में कुंडा के 6 बार के विधायक और भदरी रियासत के वारिस राजा भैया का ससुराल भी है. उनके पत्नी का नाम भावनी देवी है, राजा भैया और भावनी देवी के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
17वीं सदी से भी पुराना भवन
राजमाता आसमा सिंह ने बताया कि राजभवन में लगे ईंटो और भवन के कागजात से स्पष्ट है की यह भवन 17वीं सदी के पहले का है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का इस राजभवन से पुराना सम्बंध है. हमें खुशी है कि उन्होंने हमारी पहल को स्वीकार किया. इससे राजभवन सहित आस पास का क्षेत्र भी विकसित हो सकेगा और हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
.
Tags: Basti news, Up news in hindi