रिपोर्ट : विशाल झागाज़ियाबाद : भागीरथ पब्लिक स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में कई सारी चीज देखने को मिल रही है. दिव्यांग बच्चों ने घर में मौजूद वेस्ट मटेरियल से सामान को बनाकर तैयार किया है. खास बात यह है कि ये बच्चे न सुन सकते हैं और न ही बोल फिर भी अपने सामान को बेचने में सक्षम है. जी हां यह अनोखे व्यापारी अपने सामान को इशारों से बेच रहे हैं.
दरअसल, इन बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में फोटो फ्रेम,मिरर, पेन स्टैंड, टी – पोट आदि ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इन ग्राहकों में इन बच्चों के अभिभावक भी शामिल है.
जब कोई ग्राहक किसी दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा है. तब उन्हें यह बच्चे साइन लैंग्वेज के जरिए सामान का दाम और सामान की उपयोगिता के बारे में समझा रहे हैं. साइन लैंग्वेज में सामान को खरीदना और बेचना लोगों को खूब भा रहा है. जब ग्राहक से यह बच्चे अच्छा सौदा कर लेते हैं तो यह अंगूठा दिखा कर उन्हें ‘फाइन’ का सिग्नल देते है. मतलब डील पूरी हुई है.
इन बच्चों को साथ उनके सहायक शिक्षक भी मौजूद है. जो विशेष परिस्थितियों में इनकी मदद कर रहे हैं. News 18 Local से बात करते हुए शिक्षक स्वर्णलता ने बताया की यह बच्चे काफी ज्यादा कौशल के धनी है. इनको सिखाने में काफी कम समय लगता है. घर में मौजूद पुराने अख़बार, शादी के कार्ड, टूटी वस्तु से ही इन्होने ये सब बनाया है. पहले स्वर्णलता खुद पेंटिंग बनाती है फिर उसकों कॉपी करते हुए ये बच्चें भी वैसा ही बनाते है.
अपनी साइन लैंग्वेज में बताते हुए कोमल ने बताया कि उसे एक सीनरी पेंटिंग बनाने में आधे घंटे का वक़्त लग गया था. पर वो खूबसूरत बनी तो उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, UP news